YRKKH Spoiler 7 March: शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, रूही की शादी में अड़ंगे डालेगा अरमान!

YRKKH Spoiler 7 March: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ अभिरा, मनीष गोयनका से वादा करेगी कि वो रूही को दूसरी शादी के लिए मनाएगी। वहीं दूसरी तरफ अरमान भी परिवार के खिलाफ जाकर रूही की दूसरी शादी रोक देगा। 

Updated On 2024-03-07 13:47:00 IST
शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, रूही की शादी में अड़ंगे डालेगा अरमान!

YRKKH Spoiler 7 March: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। वहीं अब शो में नया मोड़ आने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि दादी सा ने मान लिया है कि रोहित अब दुनिया में नहीं रहा है। जिसके बाद वो रूही को दूसरी शादी करने की सलाह देती है। इसी बीच दादी सा भी गोयनका परिवार को लड़का देखने के लिए कह देती हैं। 

मनीष गोयनका को वादा करेगी अभिरा  
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष गोयनका अभिरा से वादा लेते हैं कि वो रूही को दूसरी शादी के लिए मनाएगी। जिसके बाद वो अभिरा से आरोही के बारे में बताने लगेंगे। तभी अभिरा से कहेंगे कि ''रूही की किस्मत बिल्कुल उसकी मां यानी आरोही की ही तरह है। आरोही के साथ भी बिल्कुल वैसा ही हुआ था जैसा रूही के साथ हुआ है। इसलिए बस मैं एक ही चीज चाहता हूं कि आरोही के हिस्से की खुशी, जो उसे नहीं मिल पाई थी, वो सारी खुशी रूही को मिले।'' वहीं अभिरा कहेगी कि ''उसे ये सबकुछ मिलेगा...बड़े पापा।'' वहीं फिर मनीष गोयनका अभिरा पर ये जिम्मेदारी सौंप देंगे और उससे कहेंगे कि ''तू एक बार रूही से बात कर...रूही को शादी के लिए मना लें बस।'' हलांकि, बड़े पापा की ये बात अभिरा मान जाएगी और वो रूही से बात करने के लिए तैयार हो जाएगी।

अभिरा के मुंह में कप केक ठुस देगा अरमान
इसके साथ ही एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि अरमान के लिए अभिरा कप केक्स लेकर आएगी। हालांकि, जब अभिरा कमरे में पहुंचेगी तब वो देखेगी कि अरमान अपने कमरे में नहीं है। जिसके बाद अभिरा अकेले बैठकर कप केक्स खाने लगेगी और कप केक्स खाते-खाते अरमान के साथ बिताए पलों को याद करने लगेगी। इसी बीच कमरे में अरमान आ जाएगा और फिर अभिरा अरमान के मुंह में वो कप केक खिला देगी। तभी वहां रूही भी आ जाएगी और रूही को देखते ही अरमान इमोशन हो जाएगा। फिर अरमान खुद कप केक खाने की बजाए अभिरा के मुंह में कप केक खिला देगा और वहां से चला जाएगा।

रूही की दूसरी शादी रोकेगा अरमान
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आप आगे देखेंगे कि अरमान भागकर रूही के पीछे चला जाएगा और वो रूही को समझाने की कोशिश करने लगेगा। जिसके बाद रूही उसकी एक नहीं सुनेगी बल्कि उस पर उल्टा चिलाने लगेगी। ऐसे में अरमान रूही से एक वादा करेगा और उससे कहेगा कि ''तुम्हारे साथ कोई जबरदस्ती नहीं करेगा। मैं दादी-सा से बात करूंगा। तुम किसी से नहीं मिलोगी। तुम ये शादी नहीं करोगी।'' हलांकि,  अभिरा अरमान और रूही की बातें सुन लेगी और फिर वो अरमान से पूछने लगेगी कि ''तुम नहीं चाहते हो कि रूही की शादी हो?'' जिसके बाद अरमान और अभिरा में बहस होने लगेगी।

Similar News