YRKKH Spoiler 10 March: दादी सा के शर्तों को स्वीकार करेगी अभिरा, अरमान के हाथ लगेगा कावेरी का सबूत

YRKKH Spoiler 10 March: टीवी सीरियल 'ये रिश्त क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी सा अभिरा के आगे एक शर्त रखेंगी और उससे कहेंगी कि अगर ये केस अरमान जीता, तो तुम पढ़ाई छोड़ दोगी और यादि मैं कैस हारी, तो मेरा जेल जाना तय है।

Updated On 2024-03-10 13:34:00 IST
दादी सा के शर्तों को स्वीकार करेगी अभिरा, अरमान के हाथ लगेगा कावेरी का सबूत

YRKKH Spoiler 10 March: टीवी सीरियल 'ये रिश्त क्या कहलाता है' में इन दिनों एक हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि जहां एक तरफ रूही की दूसरी शादी को लेकर पूर घर में हंगामा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा और दादी सा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रहा है। 

अरमान पर भड़केगी अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अरमान को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन वो अरमान की एक नहीं सुनेगी। बल्कि उस  पर उल्टा भड़क जाएगी। जिसके बाद वो सभी घरवालों को बताएगी कि जादी दादी सा के कहने लगेगी कि ''देव सर ने मुझे एक केस दिया है और कावेरी दादी सा पर अपनी जमीन से हटाने के का बड़ आरोप लगा है।''

दादी सा की शर्त मनाएगी अभिरा
इसके साथ ही शो में आप देखेंगे कि दादी-सा अभिरा से कहेगी कि ''ना तुम्हारे पास कोई परिवार नहीं है। इसलिए तम्हें परिवार के मायने नहीं पता है और तुम्हारी मां को प्यारे के मायने नहीं पता था तो वह तुम्हें क्या सिखाती।' जिसके बाद अभरिा चिल्लाते हुए कहेगी कि 'मैं अपनी मां के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनूंगी। मैं कोई लोलीपॉप टाइप नहीं हूं, जो आप मुझे पंच मारेंगी। मैं उठकर फाइट करना जानती हूं। फैमिली ट्री बनाने में आप जीत गई, लेकिन हिम्मत में मेरी मां आपसे ऊपर है। आपने सबको धीरे और तमीज सिखाई, लेकिन मेरी मां ने सच बोलना सिखाया है।' वहीं अभिरा की बातें सुनकर दादी सा भी भड़क जाएंगी और दादी सा अभिरा के सामने एक शर्त रख देंगी।'' 

मानव से मिलेगा अरमान
टीवी सीरियल 'ये रिश्त क्या कहलाता है' में आप आगे देखेंगे कि दादी सा कहेंगी कि ''अगर ये केस अरमान जीता, तो तुम पढ़ाई छोड़ दोगी और यादि मैं कैस हारी, तो मेरा जेल जाना तय है। हलांकि, अभिरा ये शर्त मान लेगी और केस लड़ने के लिए तैयार हो जाएगी।'' वहीं एक तरफ अरमान रूही की तरफ से मानव से मिलने जाएगा और दूसरी तरफ अरमान के हाथ दादी सा की बेगुनाही का सबूत लग जाएगा। वहीं फिर दादी-सा के बारे में रूही से बात करेगा।   

Similar News