Yo Yo Honey Singh Famous: हनी सिंह को शाहरुख खान ने सच में मारा था थप्पड़? 9 साल बाद सिंगर ने बताई सच्चाई

Yo Yo Honey Singh: मशहूर सिंगर-रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ थप्पड़ कांड की रूमर्स चुप्पी तोड़ी है।

Updated On 2024-12-21 13:26:00 IST
'यो यो हनी सिंह: फेमस' डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज हुई।

Yo Yo Honey Singh Famous Documentary: यो यो हनी सिंह, एक ऐसा नाम जो बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी की जुबान पर रच बस गया है। एक ऐसा नाम जो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बार विवादों में रहा। अब उनकी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है जिसका नाम है- 'यो यो हनी सिंह: फेमस'। इस डॉक्यूमेट्री में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा कई किस्सों का खुलासा किया है।

हनी सिंह-शाहरुख खान के थप्पड़ कांड की कॉन्ट्रोवर्सी
इसमें हनी सिंह ने उस किस्से के बारे में खुलासा किया है जो एक समय में बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन गई थी। साल 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस में हनी सिंह ने अपनी आवाज दी थी। इसके एक प्रमोशनल टूर के दौरान अफवाहें फैली थीं कि हनी सिंह और किंग खान के बीच भारी विवाद हुआ और झड़प में एक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अब इन रूमर्स पर हनी सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जबकि शाहरुख खान उनसे बहुत प्यार करते हैं।

ये भी पढ़ें- Honey Singh Vs Badshah: विवाद के बीच हनी सिंह ने पहली बार बादशाह का खुलेआम उड़ाया मजाक, इंटरनेट पर छिड़ी वॉर

रूमर्स पर हनी सिंह ने किया खुलासा
डॉक्यूमेंट्री में हनी ने अपने दिमागी बीमारी पर भी बात की है। उन्होंने शाहरुख के साथ इस इंसिडेट के बारे में बताया कि यह पहली बार था जब उन्हें अपने दिमाग में कुछ गड़बड़ का एहसास हुआ। हनी ने कहा- “अब, नौ साल बाद, मैं आपको बताता हूं कि वास्तव में क्या हुआ था। कोई नहीं जानता कि अब मैं आपको कैमरे पर क्या बताने जा रहा हूं। मैनें कहीं से सुना की शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा। वो आदमी मुझसे प्यार करता है, वो मुझे कभी नहीं मारेंगे।

Full View

'मैंने अपने सिर पर मग मार लिया...'
हनी ने कहा, "जब वे मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, तो मैंने कहा, 'मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता। मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मरने वाला था। सबने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा, 'तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे?' मैंने कहा, 'मैं नहीं जा रहा।' मैं वॉशरूम गया, हाथ में ट्रिमर लिया और मैंने अपने बाल काट दिए। मैंने कहा, 'अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा?' उन्होंने कहा, 'टोपी पहनो और शो करो'। मैं चिल्लाने लगा कि मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता। वहां एक कॉफी मग पड़ा था, मैंने इसे उठाया और अपने सिर पर दे मारा।"

डॉक्यूमेंट्री में हनी की बहन स्नेहा सिंह ने बताया कि उस इंसिडेट के वक्त उनके भाई ने मैसेज किया कि वज कुछ ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और हमें उन्हें वापस भारत बुलाना था। बता दें, उस समय हनी सिंह के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए थे जिससे कॉन्ट्रोवर्सी को और हवा मिल गई थी। 

Similar News