कौन है वो आर्टिस्ट जो नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक सेलेब्स की साड़ी को ड्रैप करने का लेती है, इतना चार्ज?

Saree Draping Artist: अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की साड़ियों की चर्चा हर तरफ होती रहती है। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे। कि आखिरकार वो कौन है जो इन सेलिब्रिटिज को साड़ी ड्रैप करने का काम करती है। तो चलिए आज इस आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे।

Updated On 2024-03-05 18:57:00 IST
Saree Draping Artist:कौन है वो आर्टिस्ट जो नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक सेलेब्स की साड़ी को ड्रैप करने का लेती है, इतना चार्ज?

Saree Draping Artist: अक्सर आपने बॉलीवुड की मशूहर हसीनाओं को महंगी-मंहगी साड़ी पहनते देखा होगा। जिसे पहनकर वो एक्ट्रेसज काफी खूबसूरत लगती है। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे। आखिरकार वो कौन है जो इन सेलिब्रिटिज को साड़ी ड्रैप करने का काम करती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है। 

इन तमात हसीनाओं की साड़ी ड्रैप करती है डॉली जैन
डॉली जैन एक जानी-मानी साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट है। जो बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को वेडिंग फंक्शन से लेकर हर इवेंट में साड़ी पहनाती है। वहीं डॉली सिर्फ 18 सेकेंड में एक साड़ी को पहनना जानती हैं और इन वजह से आर्टिस्ट आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके साथ ही डॉली के पास एक और टैलेंट जो  375 तरीके से साड़ी और दुपट्टा बांध सकती हैं। 

एक साड़ी ड्रप करने की लेती है इतनी मोटी रकम 
दरअसल, डॉली जैन की ड्रेपिंग फीस इतनी ज्यादा हाई है जिसे हर कोई सुनकर हैरान हो जाता है। आपको बता दें, कि उनकी फीस की शुरुआत 35000 से लेकर 2 लाख तक होती है। हलांकि, उनको साड़ी ड्रैप करने में कोई टक्कर नहीं दे सकता है। वहीं डॉली की लोग खूब तारीफ भी करते है। लेकिन कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते रहते है। 

तीन से चार महीने पहले लेनी पड़ती है बुकिंग
डॉली जैन ने हाल ही में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी की साड़ी को ड्रैप किया था। इसके साथ ही उन्होंने परिणीति चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही जैसे सेलेब्स को साड़ी पहना चुकी हैं। इतना ही नहीं, डॉली जैन से साड़ी पहने के लिए तीन से चार महीने पहले बुकिंग लेनी पड़ती है। इसके साथ ही आपको एक खास बात बता दें, इन्होंने अपने बिजनेस की मार्केंटिंग में कभी कोई पैसा खर्च नहीं किया है। बल्कि जो भी  प्रमोशन हुआ है वल्र्ड ऑफ माउथ हुआ है। 

Similar News