मुंबई में Waves 2025 का उद्घाटन: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर-आलिया समेत सेलेब्स पहुंचे जियो वर्ल्ड सेंटर

WAVES 2025: मुंबई में 1 मई को वेव्स 2025 का उद्घाटन होने जा रहा है जिसके लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज़ जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच रहे हैं।

Updated On 2025-05-01 13:08:00 IST
मुंबई में वेव्स 2025 उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए

WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (1 मई) को मुंबई में फर्स्ट वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट- WAVES का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन उद्योग के सम्पूर्ण पहलुओं को एक साथ लाएगा। इसका आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स इस सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे गुरुवार को जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। 

सुपरस्टार शाहरुख खान ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली। ब्लू सूट में वो बेहद डैशिंग लगे। 

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सांसद व वेटेरन एक्ट्रे हेमा मालिनी ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना। दीपिका ऑफ-वाइट सूट में नजर आईं, तो वहीं हेमा मालिनी पीली कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। उनके साथ ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा भी नजर आईं। 

वेव्स 2025 समिट में अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने कहा, "हमारा मीडिया और सिनेमा बहुत शक्तिशाली है। जब इतनी शक्ति होती है, तो जिम्मेदारी भी होती है। मुझे लगता है कि वेव्स का मतलब यही है - सकारात्मक रूप से दर्शकों को प्रभावित करने की शक्ति और जिम्मेदारी।"

अभिनेता जैकी श्रॉफ भी WAVES 2025 सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।"

 

Similar News