Mumbai WAVES 2025: नीता अंबानी बोलीं-भारत ने बुद्धि, बल और सुंदरता से दुनिया को चकित किया
WAVES 2025 Day 2: वेव्स समिट 2025 के दूसरे दिन जिओस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने कीनोट भाषण में भारतीय ग्लोबल आइकॉन्स प्रियंका चोपड़ा और विकास खन्ना की सराहना की।
WAVES 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 मई) को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया। इसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स इस सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। समिट के दूसरे दिन जिओस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपमने कीनोट भाषण में भारतीय ग्लोबल आइकॉन्स प्रियंका चोपड़ा और विकास खन्ना की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ये युवा सितारे न केवल अपने क्षेत्र में excellence के प्रतीक हैं, बल्कि भारतीयता की भावना को दुनियाभर में फैलाने का काम भी कर रहे हैं। नीता अंबानी ने इस मौके पर भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रचार की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि भारतीयता का संदेश आज पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर तरीके से दुनिया भर में फैल रहा है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | At day 2 of the World Audio Visual and Entertainment Summit 2025- WAVES, Reliance Foundation Founder-Chairperson Nita Ambani says, "For centuries, India has gifted the world its wisdom, its beauty, and its soul. Somewhere along the way, our voice… pic.twitter.com/5j4zMwBNRx
— ANI (@ANI) May 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए नीता अंबानी ने कहा “सदियों से, भारत ने दुनिया को अपने बुद्धि, बल और सुंदरता से चकित किया है। पर कहीं न कहीं, हमारी आवाज़ नरम पड़ रही थी। लेकिन अब यह फिर से मजबूत हो रही है। हम अपने प्रधान मंत्री मोदी जी के प्रति बहुत आभारी हैं, जिनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने विश्व मंच पर भारत की आवाज़ को फिर से उठाया है। योग से लेकर डिजिटल समावेशन तक, सांस्कृतिक कूटनीति से लेकर जी20 और वेव्स तक, आज भारत की भावना दुनिया को पहले से कहीं ज़्यादा प्रेरित कर रही है।
नीता अंबानी ने उदाहरण दिया कि कैसे भारत से दूर रहते हुए भी, अनुश्का शंकर (संगीत), ऋषभ शर्मा (संगीत), विकास खन्ना (खाना) और प्रियंका चोपड़ा (सिनेमा) जैसे युवा ग्लोबल आइकॉन्स भारतीयता का संदेश दुनिया में फैला रहे हैं।
इस साल सितंबर में, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर न्यू यॉर्क के लिंकन सेंटर में भारतीय संस्कृति का भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसे वे गर्व और खुशी के साथ दुनिया तक पहुंचाएंगे।
#WATCH | Mumbai | At WAVES 2025, Playback singer Shaan says, "...It is very encouraging to see that there is talk about building concert economy. This will help spread education and awareness about music. WAVES will draw people's attention towards creativity." pic.twitter.com/kN6tO0oRQL
— ANI (@ANI) May 2, 2025
वहीं, WAVES 2025 में प्लेबैकसिंगर शान (Shaan) ने कहा, "यह बहुत उत्साहजनक है कि कॉन्सर्ट इकॉनमी को लेकर बातचीत हो रही है। इससे संगीत के प्रति शिक्षा और जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। WAVES लोगों का ध्यान रचनात्मकता की ओर आकर्षित करेगा।"
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने की करियर को लेकर बातचीत
मुंबई में वेव्स समिट 2025 के पहले दिन बॉलीवुड सितारे शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण ने ग्लैमर और मज़ाक से माहौल खुशनुमा बना दिया। दोनों ने एक साथ बैठकर अपने करियर और सफर के बारे में खुलकर बात की। इस खास बातचीत की मेज़बानी फिल्म निर्देशक और शो होस्ट करण जौहर ने की।
SRK and Deepika interact with Karan Johar at the WAVES summit as he says that Deepika would be a great mother ❤️ #KINGKhanAtWaves pic.twitter.com/xR82I8B0pq
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 1, 2025
स्टार पैनल चर्चा में करीना कपूर करेंगी शिरकत
अभिनेत्री करीना कपूर वेव्स समिट 2025 के दूसरे दिन स्टार पैनल का हिस्सा बनने जा रही है। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर कर लिखा- "वेव्स समिट में पैनल चर्चा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हुआ"
इवेंट के पहले दिन की झलक
विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 1 मई से शुरू हुआ, जो 4 मई तक चलेगा। इवेंट का पहला दिन बेहद खास रहा। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स - अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे शामिल हुए।
#WAVES2025 : पहले दिन की झलकियां बस एक मिनट में ✨🎬#WAVESummit की शुरुआत जबरदस्त उत्साह के साथ हुई, जब प्रधानमंत्री @narendramodi और मीडिया व मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियों ने मंच पर आकर मनोरंजन के भविष्य को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 2, 2025
पूरा दिन ज्ञानवर्धक पैनल चर्चाओं और… https://t.co/jwQEinNsh2
समिट के पहले दिन की शुरुआत में दुनिया के मशहूर लोगों से बातचीत और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिससे यह साफ हो गया कि मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में अब एक बड़ा और अच्छा बदलाव आने वाला है।