VVAN Teaser Release: एकता कपूर की 'वीवन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' टीज़र रिलीज, तमन्ना का दमदार अंदाज़ कर देगा रोंगटे खड़े

VVAN Teaser Release: एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘वीवन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का टीज़र जारी हो चुका है, जिसमें तमन्ना भाटिया दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-04-30 12:57:00 IST
एकता कपूर की 'वीवन' का टीजर रिलीज

VVAN Teaser Release: सस्पेंस, रहस्य और पौराणिकता से भरपूर सिनेमा पसंद करने वालों के लिए एकता कपूर कुछ बड़ा लेकर आ रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘वीवन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का टीज़र सामने आ चुका है और इसमें डर, थ्रिल और लोककथाओं की झलक ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म का निर्देशन दीपक मिश्रा कर रहे हैं जिसमें तमन्ना भाटिया की झलक ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

बुधवार को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र जारी किया जिसके कैप्शन में लिखा, भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद पर आधारित, 'वीवन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' इतिहास और लोककथाओं के पन्नों से सीधे एक कहानी को सामने लाता है। इस शक्तिशाली कथा में तमन्ना भाटिया का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो अपने आप में एक ताकत है।

टीजर में क्या है खास
टीज़र की शुरुआत एक महिला से होती है जो लाल साड़ी में कार से उतरते ही जंगल की ओर दौड़ पड़ती है। रास्ते में उसके पैर में कांटा चुभ जाता है, खून बहने लगता है लेकिन वह रुकती नहीं और जंगल की तरफ बढ़ने लगती है। इसके बाद वह एक दीया जलाती है, और फिर एक बोर्ड दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है, “चेतावनी: सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है।”

यह चेतावनी को देख महिला के चेहरे पर डर साफ नजर आता है, लेकिन वह फिर भी मशाल लेकर आगे बढ़ती है। हालांकि टीज़र में महिला का चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है, लेकिन बीच में तमन्ना भाटिया का नाम आने से यह साफ हो गया कि लाल साड़ी में यह महिला कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं।

क्या है फिल्म की कहानी  
यह एक हॉरर या थ्रिलर फिल्म नहीं लगती, इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं, जंगलों से जुड़ी लोककथाओं और अदृश्य शक्तियों का समावेश दिखता है। टीज़र से साफ है कि यह फिल्म हमें सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि एक गहरी कहानी बताने के लिए भी बनी है, जिसमें तमन्ना भाटिया के अलावा सारा अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Similar News