Varun Dhawan: वरुण धवन ने LinkedIn पर किया डेब्यू, प्रोफाइल में अपनी फिल्मों का दिया यूनिक इंट्रो

Varun Dhawan joins LinkedIn: अभिनेता वरुण धवन ने पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर डेब्यू किया है। उन्होंने पहल बार लिंक्डइन पर कदम रखते ही सुर्खियां बटोरी लीं। सबसे ज्यादा चर्चा उनके प्रोफाइल बायो की हो रही है।

Updated On 2024-11-22 15:02:00 IST
वरुण धवन ने लिंक्डइन पर पहली बार अपनी प्रोफाइल बनाई है।

Varun Dhawan joins LinkedIn: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक के बाद अब उन्होंने पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा जाने का फैसला किया है। दरअसल वरुण धवन ने लिंक्डइन पर अपना डेब्यू किया है। गुरुवार (21 नवंबर) को एक्टर ने एक्स पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

लिंक्डइन पर आए वरुण धवन
इसका ऐलान करते हुए उन्होंने एक खूबसूरत प्रोफाइल बायो भी जोड़ा है। उन्होंने खुद को पैशनेट एक्टर बताते हुए 'अभिनेता, निवेशक और असिस्टेंट डायरेक्टर' के रूप में पेश किया है। उन्होंने बायो में लिखा, मैं वरुण धवन हूं, एक भावुक अभिनेता जिसे सिनेमाई उत्कृष्टता देने का एक दशक से अधिक का अनुभव है। 300 करोड़ी मेगा हिट फिल्मों की हेडलाइन बनने से लेकर खास, कंटेंट ड्रिवन फिल्मों की खोज करने तक, मेरा सफर रचनात्मकता और दर्शकों के प्रभाव को संतुलित करने के बारे में रहा है।

चाहे वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईय'र में किसी स्पोर्ट्स टीम का नेतृत्व करना हो या 'भेड़िया' में अलौकिक दुनिया की खोज करना, मैं सीमाओं को आगे बढ़ाने और एंटरटेनमेंट जगत को हर प्रकार से मूल्य बनाने में विश्वास रखता हूं।"

इसके अलावा उन्होंने अपने एक्पीरियंस में खुद को प्रोफेशनल एक्टर बताया है। साथ ही अपनी हिट फिल्मों का डिसक्रिप्शन दिया है। इनमें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बदलापुर', 'सुई धागा', 'जुड़वा', 'कूली नंबर वन', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'भेड़िया' का नाम जोड़ा और इनका मजेदार डिस्क्रिप्शन भी दिया है।

Similar News