Anupama Spoiler 7 July: अनुज-अनुपमा को ताने मारेगा वनराज, आध्या की होगी तबीयत खराब

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या की अचानकर तबीयत खराब हो जाएगी। वहीं फिर दोनों उसे हॉस्पिटल के बाद शाह हाउस ले जाएंगे। तब वनराज दोनों को एक साथ देखकर ताने देने लगेगा।

Updated On 2024-07-06 13:17:00 IST
अनुज-अनुपमा को ताने मारेगा वनराज, आध्या की होगी तबीयत खराब

Anupama Spoiler 7 July: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया तमाशा देखे को मिल रहा है। ऐसे में बीते आपने देखा होगा कि शाह हाउस के बाहर सुपरस्टार शेफ के जज आते है और वह अनुपमा को सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी वापस करते है। ये देखकर अनुपमा खुशी के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। वहीं फिर सभी लोग इस मौके पर डांस करने लगते हैं। 

अनुपमा से अपने रिश्तों को लेकर बात करेगा अनुज 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से बात करेगा और उसे बताएगा कि 'मैं आज जा रहा हूं।' इस बीच अनुज अपने और अनुपमा के रिश्ते को लेकर बात करेगा। तब अनुपमा उससे बोलेगी कि ''आप जैसा चाहते हैं, वैसा नहीं हो सकता है। तब अनुज भड़क जाएगा और उससे पूछने लगेगा कि ''क्यों नहीं हो सकता...सबकुछ क्लियर है ना।'' फिर वो बोलेगी कि, ''क्योंकि हमारी बेटी नहीं चाहती है और मैं उसे दुखी नहीं दे सकती हूं... वो हम दोनों को एक साथ या एक होते हुए नहीं देख सकती.. आप समझते क्यों नहीं है।''



अनुज और अनुपमा को ताने मारेगा वनराज
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि आध्या की अचानक तबीयत खराब हो जाएगी। जिसके बाद अनुज और अनुपमा उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। इस बीच डॉक्टर अनुज को ट्रेवल करने को मना कर देगा। तभी आध्या भी शाह हाउस जाने की जिद्द करेगी। तब अनुज और अनुपमा उसे शाह लेकर जाएंगे। इस दौरान अनुज शाह परिवार के सभी सदस्यों को बताएगा कि ''आध्या की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसलिए मुझे यहां आना पड़ा ...आप लोग मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं आप लोगों के बिना बताए मैं यहां आ गया है।'' इतने वनराज दोनों को ताने देना शुरू कर देगा। 

वनराज को करारा जवाब देगा अनुज 
इतना ही नहीं, वनराज दोनों से कहेगा कि ''तुम लोग मिलने के लिए कभी बेटी, तो कभी श्रुति और फिर बेटी का बहानाा बना लिया है।'' ये सुनकर अनुज भड़क जाएगा और उससे कहेगा कि ''मैं अनु से जब चाहूं तो उससे मिल सकता हूं और मुझे मिलने से कोई नहीं रोक पाएगा, अनु भी नहीं।'' आगे कहेगा कि ''हम लिविंग में रहे या एक-दूसरे के साथ रहे, दुश्मन बन के रहे, ऐसे रहे, वैसे रहे या कैसे भी रहे आपको क्या दिक्कत है।'' 

Similar News