अदिति शर्मा पर 'पार्टनर' के संगीन आरोप: 'सीक्रेट शादी के बाद किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, अब मांग रहीं तलाक और ₹25 लाख'

Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर उनके कथित पार्टनर अभिनीत कौशिक ने संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और पकड़े जाने पर तलाक मांग रही हैं।

Updated On 2025-03-11 13:57:00 IST
अदिति शर्मा 'अपोलीना', 'रब से है दुआ' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

Aditi Sharma: 'अपोलीना', 'रब से है दुआ', 'ये जादू है जिन्न का' और खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनके पार्टनर होने का दावा करने वाले अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस पर संगीन आरोप लगाए हैं। अभिनीत का कहना है कि अदिति ने उनसे दबाव बनाकर सीक्रेट शादी की और वो नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी की बात बाहर आए। अब शादी के 4 महीने बाद ही वह तलाक मांग रही हैं। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर को-स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप भी लगाए हैं साथ ही तलाक और 25 लाख रुपए की मांग रखने के दावे किए हैं।

अदिति शर्मा ने गुपचुप की शादी
इंडिया फोरम से बात करते हुए अभिनीत कौशिक के लीगल कंसल्टेंट राकेश शेट्टी ने दावा किया कि अदिति और अभिनीत शादी से पहले कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। उन्होंने प्राइवेट तरीके से शादी की और अदिति ने कथित तौर पर शादी को सीक्रेट रखने को कहा था। 

राकेश शेट्टी ने कहा, "अदिति और अभिनीत ने 12 नवंबर, 2024 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की, क्योंकि अदिति इसे सीक्रेट रखना चाहती थीं। उन्होंने गोरेगांव स्थित अपने घर में शादी की और साथ रहने के लिए 6 महीने पहले ही एक 5 बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लिया था, जिसमें वे पिछले 4 सालों से रह रहे थे।"

'शादी की हजार तस्वीरे हैं'
उन्होंने कहा, "अदिति की एक शर्त थी कि अपने करियर की वजह से वह नहीं चाहती थीं कि बाहर के किसी भी व्यक्ति को उनकी शादी के बारे में पता चले, क्योंकि शादी को एक टैबू की तरह माना जाता है। अदिति के तथाकथित पति अभिनीत कौशिक ने बातचीत में कहा- एक्ट्रेस ने जो कुछ भी कहा मैंने उसे स्वीकार कर लिया। हमने किसी को नहीं बताया, हम अपने दोस्तों को नहीं बता सकते, हम अपने रिश्तेदारों को नहीं बता सकते, लोग हमारी शादी के बारे में नहीं जान सकते लेकिन हमें शादी करनी है और मैं इससे सहमत था। हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली। हमारे पास दो पंडित थे, सबकुछ रीति-रिवाज से हुआ, 3-4 दिन का कार्यक्रम हुआ। मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं।"

अदिति पर को-स्टार संग अफेयर के आरोप
अभिनीत कौशिक और उनकी कानूनी टीम ने दावा किया कि जब उन्हें अदिति शर्मा के शो 'अपोलीना' में साथ काम करने वाले को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ कथित संबंधों का पता चला तो सारी चीजें खराब हो गईं। अभिनीत ने उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी पकड़ा। इसके बाद, उनकी कानूनी टीम ने अदिति और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कथित तौर अदिति ने शादी को 'अवैध' कहते हुए 'मॉक ट्रायल' बताया।

अभिनीत कौशिक की टीम ने दावा किया है कि अदिति शर्मा और उनके परिवार ने अलग होने के लिए ₹25 लाख की मांग की। उन्होंने कहा, "हमने काफी बात करने की कोशिश की, पुलिस भी घर आई जब अदिति और अभिनीत साथ रह रहे थे।" अभिनीत पुणे गए थे तब उनकी गैर-मौजूदगी में समर्थ अदिति के साथ डिनर करने घर आए थे जिन्हें अभिनीत ने रंगे हाथों पकड़ा था। 'बिल्डिंग में काफी आपसी दोस्त थे जिन्होंने इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस आई... उन्होंने NC लिखवाया, लेकिन बाद में अदिति ने तलाक की बात कही और 25 लाख रुपए मांगे।'

Similar News