Anupama Spoiler 8 May: एक बार फिर अपनी हदें पार करेगा तोषू, अनुज के सवालों का करारा जवाब देगी आध्या

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज आध्या से डायरी लेकर सवाल करेगा। लेकिन आध्या कुछ ऐसा बोल देगी। जिससे अनुज हैरान रह जाएगा। वहीं एक बार तोषू पैसों के लिए सारी हदें पार कर देगा।

Updated On 2024-05-08 13:13:00 IST
एक बार फिर अपनी हदें पार करेगा तोषू, अनुज के सवालों का करारा जवाब देगी आध्या

Anupama Spoiler 8 May: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों आध्या अपनी मां की जिंदगी में हर जहर घोलने का काम करती रह रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि जहां एक तरफ, अनुपमा सुपरस्टार मास्टर शेफ जीत जाती है। वहीं दूसरी तरफ, अनुज भी उसकी जीत से काफी खुश होता है। लेकिन अनुपमा की जीत से श्रुति और आध्या मायूस हो जाते है। 

आध्या से अनुज करेगा सवाल 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की जीत के बाद यशदीप, बीजी और परि, किंजल और पूरा स्टाफ मिलकर उसकी जीत को सेलिब्रेट करेगा। वहीं दूसरी तरफ, अनुज आध्या से डायरी के बारे में करेगा और उससे पूछेगा कि ''तुमने ऐसा क्यों क्या।'' जिसके बाद आध्या कहेगी कि ''मैं चाहती हूं कि वो इंडिया वापस चली जाए और उन्होंने कहा था कि मैं हार गई, तो वापस चली जाऊंगी और जीत गई, तो यहीं रहूंगी।'' इसके साथ ही आगे कहेगी कि ''मैं उनसे नफरत करती हूं, आपको ये नहीं पता था उन्होंने क्या किया मेरे साथ।'' तब अनुज उसे समझाने की कोशिश करेगा और उससे कहेगा कि ''मै जानत हूं सबकुछ और उन चीजों पांच साल हो गए।'' 

एक बार फिर अपनी हदें पार करेगा तोषू
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अनुपमा किंजल के घर जाएगी और तब तोषू उसका चेक ले लेगा। वहीं उससे कहेगा कि ''आप इतने पैसों का क्या करोगी, आप रहने के लिए ये घर तो है ये नहीं सहीं तो अनुज का घर, अनुज का नहीं तो आपके का बॉस। मैं आपसे पैसे थोड़ी मांग रहा हूं। मैं तो उधार मांग रहा हूं काम करके वापस लौटा दूंगा।'' हलांकि, अनुपमा पैसे देने से मना कर देगी। तब उससे आगे कहेगा कि ''आप आध्या के बहाने उनके घर गई तो जरूर थी, लेकिन अनुज से करीब होने के लिए।''

Similar News