Tejasswi Prakash Red Hot Look: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का रेड हॉट अवतार, ग्राजिया फैशन अवार्ड्स में छाया ग्लैमरस लुक

Tejasswi Prakash Red Hot Look: जब फैशन और ग्लैमर की दुनिया को लेकर बात हो तो तेजस्वी प्रकाश का नाम फैंस के दिलों में सबसे पहले आता है। उनका हर एक लुक लोगों को अपना दीवाना बना लेता है।

Updated On 2025-03-20 12:08:00 IST
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का हॉट लुक

Tejaswi Prakash Red Hot Dress: जब फैशन और ग्लैमर की दुनिया को लेकर बात हो तो तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) का नाम फैंस के दिलों में सबसे पहले आता है। उनका हर एक लुक लोगों को अपना दीवाना बना लेता है। इसलिए ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में शिरकत करके  तेजस्वी ने अपने रेड हॉट लुक से सबका ध्यान खींच लिया है। इस ड्रेस के साथ हाथों में रिंग्स, गले में एक छोटा सा नेकलेस और बीच से मांग निकालकर वेव लेयर हेयरस्टाइल ने उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। 

रेड हॉट ड्रेस में दिखी बेमिसाल खूबसूरती

ग्राजिया फैशन अवार्ड्स (Grazia Fashion Awards 2025) के रेड कार्पेट पर तेजस्वी प्रकाश की एंट्री किसी ड्रीम प्रिंसेस जैसी नजर आ रही है। उन्होंने बेहद स्टाइलिश और हॉट रेड कलर की ड्रेस पहनी है, जो उनके परफेक्ट फिगर की खूबसूरती दिखाई दे रही है। रेड कलर की यह ड्रेस न केवल ग्लैमरस थी बल्कि तेजस्वी की पर्सनालिटी को और भी अधिक निखार रही है। उनका यह लुक देखकर हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं हैं।

इसे भी पढे़ : Tejasswi Prakash Blue Dress : एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की दिलकश अदाएं, नीले रंग की ड्रेस में छाया उनका नूर

बालों की स्टाइल और मेकअप ने बदला लुक 

तेजस्वी ने अपने बालों को बीच से मांग निकालकर वेव लेयर स्टाइल में रखा हुआ है। जो उनके चेहरे को और भी खूबसूरत बना रहा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड टोन मेकअप और रेड लिपस्टिक के कॉम्बिनेशन को अपनाया, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक नजर आ रहा है। जैसे ही तेजस्वी प्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए है।

तेजस्वी प्रकाश का यह रेड हॉट लुक न केवल ग्लैमरस दिखाई दे रहा है बल्कि यह उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, जो कम ज्वेलरी के साथ स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। उनका यह लुक उन लड़कियों के लिए भी है, जिन्हें पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा कि, क्या पहनें। अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो तेजस्वी प्रकाश के इस लुक को ट्राईं कर सकती हैं। 

Similar News