TGIKS: कपिल के शो में सनी देओल की बातें सुन रो पड़े Bobby Deol, बोले- 'मेरी लाइफ में भईया हैं सुपरमैन', देखें VIDEO

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में सनी और बॉबी देओल बतौर गेस्ट नजर आएंगे। शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें भाई सनी की बातें सुनकर बॉबी रोने लगते हैं। देखिए वीडियो

Updated On 2024-04-30 15:49:00 IST
Sunny Deol-Bobby Deol

The Great Indian Kapil Show: साल 2023, देओल फैमिली के लिए सबसे यादगार रहा। पिछले साल देओल परिवार के अभिनेताओं ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चला के एक बार फिर खूब वाह-वाही लूटी। जहां 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जलवा बिखेरा तो वहीं सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया दिया। इसके बाद बॉबी देओल ने 'एनिमल' में कमबैक कर खूब लाइमलाइट लूटी। 'एनिमल' में उनका अबरार का किरदार इतना पसंद दिया गया कि लोग उनके दीवाने हो गए।

कपिल के शो में आएंगे सनी-बॉबी
वहीं अब ढेर सारी सुर्खियां बटोरने के बाद देओल ब्रदर्स एक बार फिर साथ नजर आए हैं। दरअसल नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में सनी और बॉबी देओल बतौर गेस्ट नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने मंगलवार को अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें कपिल शर्मा और उनकी टीम सनी और बॉबी के साथ खूब हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों भाई अपने परिवार के बारे में बात करते हैं जिसके बाद दोनों इमोशनल हो जाते हैं।

 

बॉबी की आंखों में आए आंसू
शो के प्रोमो टीज़र में, सनी कहते हैं- "1960 से लाइमलाइट में हैं... हम कई साल से लगातार कोशिश कर रहे थे... पर समझ नहीं आ रहा था, किसी तरह कुछ चीजें हो नहीं रही थीं। मेरे बेटे की शादी हुई। उसके बाद ‘गदर 2’ आई... उसके पहले पापा की फिल्म रॉकी और रानी आई। कुछ यकीन नहीं हो रहा था के रब किथो आ गया! (भगवान ने इतना सब दे दिया)। उसके बाद एनिमल आई, फट्टे ही चक दे।" ये सुनकर बॉबी देओल इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक आते हैं। 

 

बॉबी देओल भी आगे अपने भाई की तारीफ करते हुए बोलते हैं- "मेरी लाइफ में अगर कोई स्ट्रॉन्ग और सुपरमैन है तो भईया हैं।" बॉबी की बात सुनकर सनी देओल खुद को बाहुबली कहते हैं। प्रोमो में कृष्णा, सुनील ग्रोवर समेत अन्य टीम मेंबर्स हंसी का जबरदस्त तड़का लगाते देखे जा सकते हैं। ये एपिसोड आगामी शनिवा, रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

Full View

सनी देओल का वर्क फ्रंट
बता दें, सनी देओल आगामी नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लाहौर 1947' में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। 

 

Similar News