Shocking News: वनराज शाह ने अचानक छोड़ा अनुपमा, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताई वजह

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। वनराज शाह का रोल प्ले कर रहे सुधांशू पांडे ने शो को छोड़ दिया है। इसकी जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है।

Updated On 2024-08-29 13:58:00 IST
वनराज शाह ने अचानक छोड़ा अनुपमा, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताई वजह

Sudhanshu Pandey: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। वनराज शाह का रोल प्ले कर रहे सुधांशू पांडे ने अनुपमा शो को छोड़ दिया है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो में दी है।

इंस्टाग्राम लाइव में वनराज शाह ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल, बुधवार (28 अगस्त) शाम सुधांशु पांडे ने एक इंस्टाग्राम लाइव में अपने फैन्स के सामने शो से अपनी विदाई की अनाउंसमेंट की। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ''हैलो दोस्तों...जैसा मैंने आपको वादा किया था और मैं लाइव भी आ गया हूं... और मैं आज अपने दिल की बातें करना चाहता हूं।''

ये भी पढ़े- दादी-सा को इंप्रेस करने का मास्टर प्लान बनाएगी रूही, शो में आएगा ट्विस्ट

अनुपमा छोड़ने की बताई वजह
एक्टर ने आगे कहा कि ''जो लोग मुझे इतने सालों से प्यार करते आए हैं, तो उनके लिए मेरी एक जिम्मेदारी बनती है। मेरा पहला गाना रिलीज हो गया है और उसे दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। कई वीडियोज आगे भी आने वाले हैं। अब वैसा रूप दिखेगा जो आपने पहले न देखा होगा न सोचा होगा। आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले चार साल एक शो अनुपमा से जुड़ा हूं। उस किरदार के लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली। लेकिन वो नाराजगी मेरे लिए प्यार ही है। क्योंकि अगर आप नाराज नहीं होते तो मुझे ऐसा लगता कि मैं ठीक से करन नहीं पा रहा हूं।'' 

ये भी पढ़े- अनुपमा से मिलने जाएगी आध्या, मेघा के सामने आएगा मां-बेटी का सच!

रक्षाबंधन से ही छोड़ चुके हैं शो 
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ''आप लोगों ने बहुत प्यार और सपोर्ट किया है। आज मैं आपको थोड़े भारी दिल से ये बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। मैं इसी रक्षाबंधन से उस शो का हिस्सा नहीं हूं। क्योंकि इतने दिन बीत चुके हैं तो मुझे लगा कि मेरी ऑडियंस मुझसे गुस्सा न हो कि वो बिना बताए कैसे चला गया। इसलिए मैं आप लोगों को ये बात बताऊं। कि मैं अब शो अनुपमा में वनराज शाह नहीं प्ले कर रहा हूं। आप लोगों के प्यार लिए शुक्रिया और सॉरी क्योंकि मुझे अचानक ऐसा डिसिजन लेना पड़ा।''

Similar News