Jhanak Spoiler 16 Nov: झनक और बृजभूषण को धमकी देगी सृष्टि, अर्शी का होगा बुरा हाल, शो में आएगा ट्विस्ट

 Jhanak Spoiler: टीवी सीरियल 'झनक' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जैसे ही सृष्टि की सच्चाई सबके सामने आएगी वह भड़क जाएगी। झनक और बृजभूषण को तबाह करने की धमकी देगी।

Updated On 2024-11-16 13:46:00 IST
झनक और बृजभूषण को धमकी देगी सृष्टि, अर्शी का होगा बुरा हाल, शो में आएगा ट्विस्ट

 Jhanak Spoiler 16 Nov: टीवी सीरियल 'झनक' में तमाशे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लेकिन अब शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। ऐसे में आपने ने अब तक के एपिसोड में देखा होगा कि विनायक को झनक और सृष्टि की सच्चाई पता चल गया है। अब वह सबके सामने इस सच्चाई से पर्दा उठा देगा। 

झनक के कहने पर गाना सुनाएगा अनिरुद्ध
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विनायक और सृष्टि बड़े धूम-धाम से अपनी शादी की सालगिरह मना रहे होंगे। तभी अर्शी और बाकी  लोग भी अनिरुद्ध को गाना गाने को बोलेंगे। लेकिन अनिरुद्ध मना कर देगा। लेकिन जैसे ही झनक यानी नूतन अनिरुद्ध को गाना गाने को बोलेगी कि वह तैयार हो जाएगा और स्टेज पर जाकर पल-पल दिल के पास... गाना गाएगा। ये सुनकर झनक काफी इमोशनल हो जाएगी।   

सृष्टि की सच्चाई से पर्दा उठाएगा विनायक 
इसके बाद शो में आप आग देखेंगे कि सृष्टि बार-बार विनायक से सरप्राइज के बारे में पूछेगी, लेकिन विनायक इंतजार करने को बोलेगा। फिर कुछ देर बाद विनायक सृष्टि की सच्चाई से पर्दा उठाएगा और सबके सामने बोलेगा कि अर्शी मुखर्जी के अलावा सृष्टि मुखर्जी की एक और बेटी थी जिसका नाम झनक है और वह यहीं मौजूद है। साथ ही वो ये भी बताएगा कि नूतन ही झनक है। विनायक की ये बात सुनकर सृष्टि भड़क जाएगी और दूसरी तरफ, अनिरुद्ध झनक की सच्चाई जानते ही उसे गले लगा लेगा।

झनक और बृजभूषण को धमकी देगी सृष्टि 
टीवी सीरियल 'झनक' आप देखेंगे कि सृष्टि की सच्चाई जैसे ही सबके सामने आएगी, झनक भी उसे खरीखोटी सुनाने लगेगी। तब सृष्टि झनक और बृजभूषण को बोलेगी कि तुम दोनों मेरा और मेरी बेटी का जीवन खराब करने आए हो। लेकिन मैं तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दूंगी। 

Similar News