Song Jae Rim Death: 39 वर्षीय साउथ कोरियन एक्टर सोंग जे रिम की अचानक मौत, कमरे में मिली लाश और 2 पन्ने का लेटर

Song Jae Rim Death: पॉपुलर साउथ कोरियाई एक्टर सोंग जे रिम का अचानक निधन हो गया है। उनके अपार्टमेंट से उनकी लाश मिली है। उनकी मौत कैसे हुई पुलिस इसका पता लगा रही है।

Updated On 2024-11-13 12:26:00 IST
Song Jae-Rim Death

Song Jae Rim Found Dead: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर और मॉडल सोंग जे रिम का अचानक निधन हो गया है। 12 नवंबर को एक्टर के अपार्टमेंट में पुलिस को उनकी लाश मिली। एक्टर सोन्ग जे रिम महज 39 साल के थे। फिलहाल एक्टर की मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस कर रही जांच 
साउथ कोरियाई मीडिया हाउस सूम्पी के मुताबिक, सियोल के सोंगडोंग जिले के एक अपार्टमेंट में एक्टर सॉन्ग जे रिम का शव मिला है। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके लाश के अलावा कथित तौर पर घटनास्थल पर ‘दो पन्नों का लेटर’ भी मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को किया जाएगा।

सोंग जे रिम साउथ कोरिया के पॉपुलर एक्टर थे। उन्हें के-ड्रामा 'द मून एम्ब्रेसिंग द सन' और 'क्वीन वू' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उनका जन्म साल 1985 में हुआ था। साल 2009 में उन्होंने फिल्म 'एक्ट्रेसेस' से अपने करियर की शुरुआत की थी। के-ड्रामा 'द मून एम्ब्रेसिंग द सन', 'टू वीक्स', 'अनकाइंड लेडीज' और 'क्वीन वू' जैसे के-ड्रामा सीरीज के लिए जाना जाता था।
 

Similar News