Sikandar Day 1 Collection: साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'सिकंदर', पर 'छावा' के आगे नहीं चल सका जादू

Sikandar Day 1 Collection:सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन विक्की कौशल की छावा के सामने फीकी रही। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन की कमाई।

By :  Desk
Updated On 2025-03-31 12:10:00 IST
'सिकंदर' के पहले दिन का कलेक्शन

Sikandar Day 1 Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे की शानदार शुरुआत की, लेकिन विक्की कौशल की 'छावा' के सामने फीकी रही। ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Full View

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की, जिसके चलते 'सिकंदर' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। जबकि 'छावा' ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं 'छावा' का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 47.25 करोड़ था।

बता दें कि सलमान खान की फिल्म बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित थे, जिसका असर ईद पर देखने को मिल सकता है।

क्या है फिल्म की कहानी?
ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो भ्रष्ट प्रशासन से तंग आ चुका है और इसके खिलाफ आवाज उठाता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं, दर्शकों को फिल्म के डायलॉग काफी आकर्षित कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

Similar News