Watch: 70 साल के पिता संग Coldplay Concert पहुंचीं श्रेया घोषाल, इमोशनल मोमेंट हुआ Viral

Shreya Ghoshal: रविवार को म्यूजिक बैंड कॉल्डप्ले का मुंबई में कॉन्सर्ट था जिसमें बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल अपने पिता व पति के साथ शामिल हुईं। उन्होंने इस पल की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है।

Updated On 2025-01-20 14:56:00 IST
19 जनवरी को मुंबई में कॉल्डप्ले के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था।

Coldplay Concert: इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कॉल्डप्ले का भारत में कॉन्सर्ट शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 19 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉल्डप्ले बैंड का दूसरा कॉन्सर्ट दिन था जिसमें बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल भी शामिल हुई थीं। श्रेया इस कॉन्सर्ट में अपने 70 वर्षीय पिता विश्वजीत घोषाल और पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ पहुंची थीं। इस दौरान सिंगर थोड़ी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने इसकी कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुईं श्रेया
श्रेया इस कॉन्सर्ट में अपने हसबैंड के साथ नाचती और झूमते हुई गानों पर थिरक रही हैं। बैंड ने स्टेज पर अपने फेमस सॉन्ग्स 'फिक्स यू', 'पैराडाइज़' और 'अ स्काय फुल ऑफ स्टार्स' परफॉर्म किए। उनके पिता भी कॉन्सर्ट में खूब एंजॉय करते दिखे। तो वहीं लाखों की भीड़ में मौजूद श्रेया को देख उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए जद्दोजहद करते दिखे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सरेआम अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था शख्स, श्रेया घोषाल ने Live कॉन्सर्ट रोककर दिया मजेदार जवाब

श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट में लिखा, "कोल्डप्ले के लिए बस प्यार। मैं क्रिस मार्टिन और उनके बैंड का दूसरा कन्सर्ट अटेंड कर रही हूं और आपने मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस से जादू चलाया है।

...आपके 'फिक्स यू' गाने के दौरान मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। मेरे 70+ वर्षीय पिता बिस्वजीत घोषाल को यह कॉन्सर्ट बहुत पसंद आया। मुझे और शिलादित्य को एक बार फिर बचपन की यादों को साथ जीने का मौका देने के लिए धन्यवाद।

कोल्डप्ले का अगला कॉन्सर्ट अहमदाबाद में
मुंबई में कोल्डप्ले बैंड 21 जनवरी को आखिरी बार परफॉर्म करेगा। यह कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। मुंबई के बाद कोल्डप्ले का अगला कॉन्सर्ट 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में होगा। इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं जो देशभर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। 

Similar News