Mother's Day 2024: शिल्पा शेट्टी से लेकर सोहा-रश्मिका ने मां को खास अंदाज में किया विश, फोटो शेयर कर सेलेब्स ने लुटाया प्यार

Mother's Day 2024: देशभर में आज यानी 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं इस खास दिन पर सेलेब्स ने मां की तस्वीर शेयर कर उन्हें मदर्स डे विश किया है।

Updated On 2024-05-12 12:55:00 IST
शिल्पा शेट्टी से लेकर सोहा-रश्मिका ने मां को खास अंदाज में किया विश, फोटो शेयर कर सेलेब्स ने लुटाया प्यार

Mother's Day 2024: देशभर में आज यानी 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी मां को स्पेशल फील करवाने में लगे हैं। ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी, नेहा कक्कड़, कंगना रनौत, रश्मिका मंदाना, सोनम कपूर, सोहा अली खान समेत कई स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर शेयर कर उन पर प्यार लुटाया हैं।  

वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आ रही हैं। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ''मां वैष्णो देवी में हमारी देवी के साथ, हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर दिन मां, हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपका जश्न मनाएंगे।'' दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी की यात्रा पर हैं। 

इसके साथ ही रश्मिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मां की स्टोरी शेयर की हैं। जिसमें वह मां को हग करते नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ''हैप्पी मदर्स डे, मम्मा।''

इसी बीच सोहा अली खान ने भी अपनी मां शर्मिला टैगोर और बेटी इनाया के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस बेटी इनाया के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मां के साथ ही पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''हैप्पी मदर्स डे मां।''

Happy Mother's Day (Instagram)

सोनम कपूर के पति आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे वायु के साथ एक्ट्रेस की फोटो शेयर की हैं। इस तस्वीर में शेयर करते हुए आनंद ने लिखा कि ''सोनम कपूर मामा दिवस x 2... 'जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं, हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा कि हमेशा सीखती हूं।''

वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपनी मां के साथ इमोशनल पोस्ट किया हैं और कंगना रनौत ने भी अपनी मां के लिए खास पोस्ट लिखा हैं। 

Similar News