बिना बताए शमिता शेट्टी के Indigo फ्लाइट से उतारे गए बैग: एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने इंडिगो एयरलाइंस पर नाराजगी जताते हुए फैंस से इस फ्लाइट से सफर न करने को कहा है। मामला उनके साथ हुई बदसलूकी का है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है।

Updated On 2024-10-29 12:31:00 IST
शमिता शेट्टी ने एयरलाइन्स पर गुस्सा जताया है।

Shamita Shetty: अक्सर कई सेलेब्रिटीज़ के साथ यात्रा के दौरान कुछ गड़बड़ियां हो जाती हैं जिसे वे सोशल मीडिया पर उजागर जरूर करते हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी एक एयरलाइन्स से सफर कर रही थीं और इस दौरान उनके साथ जो वाक्या हुआ उससे वह भड़क गईं। उन्होंने वीडियो शेयर कर एयरलाइंस पर गुस्सा दताया है। 

शमिता ने शेयर किया वीडियो
शमिता ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स के साथ हुए अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स की आलोचना करते हुए बताया कि एयरलाइन्स ने उन्हें बिना इन्फॉर्म किए उनका सामना और बैग फ्लाइट से उतार दिए। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह कह रही हैं- "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंस गई हूं। मैंने जयपुर से चंडीगढ़ इंडिगो एयरलाइन से ट्रेवल किया और मेरे बैग्स मुझे बताए बिना ही फ्लाइट से उतार दिए गए। मैं यहां एक कार्यक्रम के लिए आई हूं। मेरे हेयरड्रेसर का बैग और मेरा बैग वजन संबंधित कुछ समस्याओं के कारण फ्लाइट से उतार दिए गए। क्या ऐसा कुछ करने से पहले मुझे इन्फॉर्म नहीं किया जाना चाहिए था?"

उन्होंने आगे कहा, "तो इंडिगो मुझे बताए बिना ऐसा कुछ करने का साहस कर सकती है और मुझसे उम्मीद करती है कि मैं चंडीगढ़ में उतरने वाली उनकी अगली फ्लाइट का इंतजार करूं (जिसमें मेरा सामन होगा)... जो फ्लाइट मेरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 10.30 बजे आएगी। जो की अब मैं यहां आ गई हूं...लेकिन ग्राउंड स्टाफ को पता नहीं है कि क्या करना है या हमारी मदद कैसे करनी है।"

एयरलाइन्स ने दिया जवाब
शमिता के इस पोस्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स ने भी रिएक्ट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट किया- आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और हम इस मामले का समाधान करना चाहेंगे। हमने आपको रजिस्टर्ड नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कॉल उठाया नहीं गया। कृपया आप हमें एक वैकल्पिक नंबर और संपर्क करने के लिए सुविधाजनक समय पर मैसेज कर सकते हैं।

Similar News