SRK Meets Fan: शाहरुख खान ने फैन की 'मन्नत' की पूरी, 95 दिनों से घर के बाहर इंतजार कर रहे शख्स से मिले एक्टर

Shahrukh Khan: शाहरुख खान से मिलने झारखंड से आया उनका जबरा फैन उनसे मिलने के लिए 95 दिनों तक मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। आखिरकार फैन को नोटिस कर शाहरुख ने उनसे मुलाकात की और तस्वीर भी खिंचवाई।

Updated On 2024-11-04 23:08:00 IST
शाहरुखा खान का ये फैन झारखंड से मुंबई आया था।

Shahrukh Khan Meets His Crazy Fan: अक्सर लोग किसी ना किसी प्रमुख हस्ती को अपना आइडल मानते हैं और उनके कायल हो जाते हैं, जिसे आम भाषा में फैन कहा जाता है। बॉलावुड सितारे हों या क्रिकेट प्रेमी, अक्सर आपने कई सेलेब्स के डाई हार्ड फैन देखे होंगे। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं हैं। देश-से लेकर विदेशों तक उनके तमाम फैन उनकी एक झलक पाने के लिए कई हद तर गुजर जाते हैं। 

शाहरुख से मिला उनका जबरा फैन
हाल ही में शाहरुख खान का एक जबरा फैन उनसे मिलने के लिए पिछले 95 दिनों से अभिनेता के घर मन्नत के बाहर इंतजार कर रहा था जिसकी तमन्ना अब पूरी हो गई है। इस फैन का नाम शेर मोहम्मद है जो झारखंड से मुंबई शाहरुख खान से मिलने के लिए आया था। पिछले 95 दिनों से वह अभिनेता के घर मन्नत के बाहर एक प्ले कार्ड लिए इंतजार कर रहा था जिससे आखिरकार किंग खान ने मुलाकात की है।

फैन मोहम्मद पिछले तीन महीने से अपने फेवरेट स्टार को देखने और मिलने के लिए घंटों तक उनके घर के बाहर खड़ा रहता था। जिसके बाद शाहरुख ने शख्स से मुलाकात की और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उसका सपना पूरा किया। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान फैन पेज ने इसकी एक तस्वीर शेयर की है। 

हाल ही में अपने 59वें जन्मदिन पर शाहरुख ने अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात नहीं की। हर साल वह अपने बर्थडे पर घर की बालकनी में खड़े होकर अपने प्रशंसकों का दिलखोलकर अभिवादन करते हैं लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला था। हालांकि उन्होंने फैन मीट के दौरान सबसे मुलाकात की थी।

Similar News