Sara Ali Khan Ethnic Look : सारा ने नो-मेकअप लुक में पहना पीले रंग का सलवार-कमीज, सादगी से खुद को निखारा

सारा अली खान को उनके वैनिटी वैन के बाहर देखा गया, जहां वो बिल्कुल नवाबी अंदाज में दिख रहीं थीं। देखिए खास तस्वीरें

Updated On 2024-11-04 18:27:00 IST
एक्ट्रेस सारा अली खान

Sara Ali Khan Ethnic Look : सारा अली खान को उनके वैनिटी वैन के बाहर देखा गया, जहां वे अपने काम में पूरी तरह से डूबी हुई नज़र आईं। इस बार उनके लुक में एक खास देसी अंदाज देखने को मिला। सारा ने पीले रंग का सलवार-कमीज पहन रखा था, जिसमें वो बिल्कुल नवाबी अंदाज में दिख रहीं थीं। सारा का यह लुक न केवल सादगी का प्रतीक था बल्कि उसमें एक शाही ठाठ-बाट भी झलक रहा था। 

सारा का कुर्ता रिलैक्स और कंफर्टेबल लुक दे रहा था। कुर्ते की लंबाई घुटनों से नीचे तक थी, जो इसे एक पारंपरिक टच दे रही थी। लेकिन, साधारण दिखने वाले इस कुर्ते में खासियत इसके सिल्वर इंट्रिकेट एम्ब्रॉयडरी में थी। कुर्ते के गले, बाजुओं और सामने के हिस्से में सिल्वर एम्ब्रॉयडरी की बारीक कारीगरी ने इसे एक खूबसूरत पारंपरिक लुक दिया गया। 

सारा का येलो सूट लुक 

सिंपल एक्सेसरीज पहनी हुई थी 

सारा ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग्स और कुछ बैंगल्स का इस्तेमाल किया, जो उनके लुक को एक देसी और एलीगेंट टच दे रहा था। ये ऑक्सीडाइज़्ड एसेसरीज़ उनके पूरे लुक को एक बेजोड़ अंदाज दे रही थी। बिना ज़्यादा चमक-धमक के सारा ने एक सादा, लेकिन देसी वाइब्स को उभारने की कोशिश की है। 

कैजुअल हेयरस्टाइल किया हुआ था 

सारा के इस लुक में हेयरस्टाइल भी काफी दिलचस्प थी। सारा ने अपने बालों को खुला और कैजुअल रखा, जिससे एक सहज और बेपरवाह लुक सामने आया। उनके बालों में एक साइड पार्टिंग थी, जो उनके चेहरे पर बेहद प्यारी लग रही थी। यह हेयरस्टाइल न केवल इस देसी लुक के साथ पूरी तरह मेल खा रही थी, बल्कि एक आरामदायक और डेली-लाइफ के लिए परफेक्ट भी थी।

सारा का ट्रेडिशनल लुक 

नो-मेकअप लुक की झलक

मेकअप की बात करें तो सारा हमेशा से नेचुरल लुक को प्राथमिकता देती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही चुना। उन्होंने अपने मेकअप को बेहद सिंपल और लो-की रखा। सारा का यह नो-मेकअप लुक उनकी नेचुरल खूबसूरती को सामने ला रहा था। उन्होंने अपनी आईब्रो को डिफाइन किया और न्यूड लिपस्टिक का चयन किया, जो उनके लुक को सरल और आकर्षक बना रहा था। इस लुक के माध्यम से सारा ने दिखा दिया कि कभी-कभी साधारण मेकअप भी एक क्लासिक लुक दे सकता है, खासकर उनके बिजी शेड्यूल में यह पूरी तरह से उपयुक्त है।

Similar News