Salman Khan Birthday: सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां बर्थडे, काटे 4 केक; देखें Video

Salman Khan Birthday: भाईजान सलमान खान के 59वें बर्थडे बैश में तमाम सितारों की धूम रही। इस पार्टी की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिसमें सलमान अपनी नन्ही भांजी आयत के साथ केक काटते दिख रहे हैं।

Updated On 2024-12-27 14:03:00 IST
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था।

Salman Khan Birthday Video: दबंग खान यानी अभिनेता सलमान खान 59 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर उनके 59वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर उनके तमाम चाहनेवाले अभिनेता को भर-भरकर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की विशेज की बाढ़ आ गई है। वहीं बीती रात भाईजान ने मुंबई में अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

बता दें, सलमान खान की भांजी यानी अर्पिता-आयुष की बेटी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को आता है। ऐसे में मामा और भांजी दोनों एक ही दिन धूम-धाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। वहीं बीती शुक्रवार रात सलमान ने अपनी 5 साल की भांजी आयत, बहन अर्पिता, जीजा आयुष संग जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त मौजूद रहे। अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, म्यूजिशियन साजिद खान समेत कई लोग इस पार्टी में देखे गए। 

म्यूजिकल कंपोजर और सलमान खान के करीबी दोस्त साजिद खान ने अभिनेता के बर्थडे का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान 4 टायर केक और 2 अन्य केक काटते दिख रहे हैं।

एक्टर के बॉडीगार्ड शेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरे मालिक का बर्थडे है।

इस पार्टी में अभिनेता के तमाम दोस्त शामिल हुए। बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सलमान अपने परिवार व दोस्तों के बीच जश्न मना रहे हैं। 

 

 

Similar News