YRKKH Spoiler 2 Nov: बहन की खुशियों को देखकर रूही को होगी जलन, अभिरा से माफी मांगेगी विद्या

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा की प्रेग्रेंसी का पता चलते ही पौद्दार परिवार उसके लिए पार्टी का आयोजन करेगा और ये सब देखकर रूही को जलन होने लगेगी।

Updated On 2024-11-02 10:05:00 IST
बहन की खुशियों को देखकर रूही को होगी जलन, अभिरा से माफी मांगेगी विद्या

YRKKH Spoiler 2 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि संजय जबरदस्ती चारू और नीरज की शादी करवाता है। लेकिन दादी-सा एन मौके पर पहुंच जाती है। जिसके बाद नीरज को चप्पल फेंककर मारती है और ये शादी रोक देती है। 

रूही को बचाएंगे अरमान और अभिरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नीरज अभिरा से बदला लेने के लिए कमरे में आग लगा देगा और उस आग में अभिरा और रूही फंस जाएंगे। इस दौरान अरमान पहले रूही को बचाएगा। लेकिन जब उसे पता चलेगा कि वहां अभिरा भी है तो वह अभिरा को बाहर निकाल देगा और अरमान खुद फंस जाएगा। इसके बाद अभिरा खुद को गीला करके वापस अरमान के पास जाएगी। फिर अरमान और अभिरा रूही को बचाएंगे। 

अभिरा से माफी मांगेगा अरमान
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान सबके सामने अभिरा को सॉरी बोलेगा। साथ ही कहेगा कि मैं समझ नहीं पाया कि तुम और हमारा बेबी हमारे लिए दोनों बहुत जरूरी है। अरमान की ये बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। फिर दादी-सा भी बोलेंगी कि ये खुशी तुम लोगों ने हमसे क्यों छिपाई। इतने दिन से तुम लोग परेशान लग रहे थे। हालांकि, फिर सभी लोग अरमान और अभिरा को बधाई देंगे। मनीषा और मनोज भी उनके पास आकर बधाई देंगे। 

बहन की खुशियों को देखकर रूही को होगी जलन
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि कृष पार्टी के लिए बोलेगा। इसके बाद अभिरा के लिए पार्टी का आयोजन किया जाएगा और सभी लोग डांस करेंगे। इस दौरान रूही और अभिरा भी डांस करेंगी। तब दादी-सा आकर उनको रोकेंगी और फिर खुद डांस करने लगेंगी। इसी बीच विद्या अभिरा के पास आकर उससे माफी मांगेगी और ये सब देखकर रूही को जलन होने लगेगी। 

Similar News