YRKKH Spoiler 31 Oct: चारू से माफी मांगेगा नीरज, अभिरा की सोनोग्राफी रिपोर्ट देख रूही को लगेगा बड़ा झटका
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फूफा-सा के सा नीरज चारू से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा। वहीं अभिरा की सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर रूही हैरान रह जाएगी।
YRKKH Spoiler 31 Oct: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अभिरा नीरज की हरकतों को परिवार के सामने लाकर रख देती है, लेकिन फिर भी फूफा-सा इस शादी को इनकार नहीं करते हैं।
फूफा-सा के सामने चारू से माफी मांगेगा नीरज
शो के अपकमिंग एपिसोड में में देखेंगे कि अभिरा आउटहाउस आते ही पौद्दार लॉ फर्म का काम शुरू कर देगी। ऐसे में अरमान, अभिरा का ध्यान रखेगा। इतना ही नहीं, रात में जब प्रेग्नेंसी की वजह से अभिरा को नींद नहीं आएगी, तो वह नींद अरमान पर लात-घुसे चलाने लेगी। इसके बाद अरमान उसे प्यार से पकड़कर सुला देगा। वहीं नीरज, फूफा-सा के सामने चारू से माफी मांगेगा।
पार्सल को देखकर अभिरा के उड़ेंगे होश
इसके बाद अगले दिन दादी-सा अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर चाय पिएंगे और चाय पीते-पीते मनोज को बीते दिन हुए हंगामे के बारे में बताएंगी। तभी वहां अरमान और अभिरा भी आ जाएंगे। इस दौरान उनके घर का स्टाफ अभिरा को एक पार्सल देगा और वह पार्सल देखकर अभिरा के होश उड़ जाएंगे। वह पार्सल चारू की शादी का कार्ड होगा और फिर अभिरा सबको बताएगी कि नीरज और चारू की शादी 1 घंटे में होने वाली है। ये सुनते ही सभी लोग चारू की शादी को रोकने के लिए निकल जाएंगे।
सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर रूही लगेगा बड़ा झटका
हालांकि, फैमली के साथ रूही नहीं जाएगी और रूही अभिरा की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी। इस दौरान रूही के हाथ अभिरा की सोनोग्राफी रिपोर्ट लग जाएगी और उसकी रिपोर्ट देखकर हैरान रह जाएगी। कि अभिरा प्रेग्नेंट है। दूसरी तरफ, अभिरा दादी-सा का कॉन्फिडेंस वापस लाने की कोशिश करेगी। इतना ही नहीं, वो दादी-सा से बोलेगी अब आप में वो बात नहीं रह गई है।