Ranbir kapoor: आलिया भट्ट के बाद अब रणबीर ने किया अपना ब्रांड लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

Ranveer Kapoor: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर अपना ब्रांड लॉन्च किया, जिसका नाम ARKS है। आइए जानते हैं इसकी खासियत क्या है।

By :  Desk
Updated On 2025-02-15 17:00:00 IST
आलिया के बाद रणबीर ने किया अपना ब्रांड लॉन्च

Ranbir kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अब फैशन इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर एक्टर ने अपने ब्रांड की लॉन्चिंग की, जिसके बारे में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया। यह एक लाइफस्टाइल ब्रांड है, जिसका पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा में खोला गया है।

रणबीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की। पोस्ट के कैप्शन में रणबीर ने लिखा कि ARKS कुछ ही घंटों में खुलने वाला है। उसके बाद उन्होंने स्टोर का एड्रेस कैप्शन में लिखा।

ये भी पढ़ें- Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं भेजा न्योता

वहीं रणबीर कपूर का कहना है कि उनका ब्रांड सिनेमैटिक जर्नी और फैशन से प्रभावित है। उनके ब्रांड का मोटिव फैशनेबल और कंफर्टेबल स्नीकर्स बनाना है।

बर्थडे पर की थी ब्रांड की घोषणा
रणबीर कपूर ने अपने पिछले बर्थडे पर ब्रांड ARKS की अनाउंसमेंट की थी। वहीं रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हमेशा से स्नीकर्स का बिजनेस करना चाहते थे, लेकिन इंडियन मार्केट की ज्यादा समझ न होने के कारण वे डरते थे।

ये भी पढ़ें- kangana ranaut: कंगना रनौत ने वेलेंटाइन डे पर की अपने कैफे की ग्रैंड ओपनिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

आलिया के पास है खुद का ब्रांड
बता दें कि आलिया भट्ट का भी अपना खुद का ब्रांड है, जिसका नाम Ed-a-Mamm है। यह एक किड्स क्लोथिंग सेगमेंट है, जिसमें 2 से 14 साल के बच्चों के कपड़े मिलते हैं। आलिया ने यह ब्रांड साल 2020 में अपनी बेटी राही के जन्म के बाद खोला था। और अब रणबीर भी अपना ब्रांड शुरू कर चुके हैं।

Similar News