Rakshabandhan Hindi Songs: इन 7 गानों से मनाएं राखी का त्योहार, भाई-बहन के रिश्ते में भरे प्यार के नगमे

Rakshabandhan Hindi Songs: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को बयां करता है। ऐसे में अगर आप भी राखी को खास बनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड के इन गाने को जरूर सुनें।

Updated On 2024-08-18 12:51:00 IST
इन 7 गानों से मनाएं राखी का त्योहार, भाई-बहन के रिश्ते में भरे प्यार के नगमे

Rakshabandhan Hindi Songs: 19 अगस्त को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। यह दिन भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस खास मौके का इंतजार हर साल भाई बहनों को रहता है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाईयों को राखी बाधंती है और भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे में आज हम आपको रक्षाबंधन को खूबसूरत बना देने वाले  कुछ बॉलीवुड के गाने बताने जा रहे हैं, जिससे इस दिन को आप और भी खास बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं....

धांगो से बांधा गाना 
अक्षय कुमार का 'धांगो से बांधा गाना' ये गाना भाई बहन के स्नेह-प्रेम पर बेस्ड है। यह 'रक्षाबंधन' फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और गाने भी सुपरहिट रहे। 

Full View
भाई ताकत है तू मेरी
'भाई ताकत है तू मेरी' ये गाना भाई बहन के प्यार को दर्शाता है। इस गाने  आप भी रक्षाबंधन को खास बना सकते हैं। 

Full View

फूलों का तारों का सबका कहना है 
'फूलों का तारों का सबका कहना है' ये गाना भाई-बहन के रिश्ते के इमोशन्स को दर्शाता है। फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की कहानी ही भाई-बहन पर आधारित थी।

Full View

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाना रक्षांबधन के त्योहार को बेहद सरल शब्दों में समझाया है। इस गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज है। ये गाना बेहद पुराना और मेलोडियस माना जाता है।

Full View

बहना ने भाई की कलाई से
'बहना ने भाई की कलाई से' साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'रेशम की डोरी' का ये गाना है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और सायरा बानो ने अहम रोल प्ले किया था। ये गाना त्योहार की रौनक को और दोगुना कर देगा। 

Full View

हम बहनों के लिए मेरे भईया
'हम बहनों के लिए मेरे भईया' गाना राखी के त्योहार के यादगार गानों में से एक है। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. 

Full View

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
'मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन' मीना कुमारी की इस फिल्म में भाई-बहन के ऐसे इमोशन्स को दर्शाया गया है, जो शायद ही किसी रिश्ते में दिखाया गया होगा। 

Full View

Similar News