फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन: जावेद अख्तर, सैफ-करीना, समेत कई सेलेब्स अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी का 17 मई को निधन हो गया। उनका शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Updated On 2024-05-18 17:44:00 IST
Ritesh Sidhwani Mother Funeral

Ritesh Sidhwani Mother Funeral: 'डॉन', 'फुकरे', 'गली बॉय' जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रोड्यूस कर चुके मशहूर निर्माता रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी का निधन हो गया है। 17 मई, शुक्रवार देर रात उनका मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हुआ। वह अस्पताल में एडमिट थीं जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। लीलू सिधवानी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है। जोया अख्त, फरहान अख्तर, सैफ-करीना समेत कई सेलेब्स रितेश व उनके परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं।

 

प्रोड्यूसर की मां की निधन की खबर सुनते ही सबसे पहले एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ हिंदुजा अस्पताल पहुंचे। फरहान और रितेश के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती है।

 

मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता के साथ बीती रात हिंदुजा अस्पताल पहुंचीं। खबर मिलते ही एक्ट्रेस अपने दोस्त को सांत्वना देने पहुंचीं।'

करीना कपूर और सैफ अली खान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनके साथ करिश्मा भी नजर आईं।

 

चंकी पांडे बीती रात हिंदुजा अस्पताल में रितेश की मां लीलू के आखिरी दर्शन करने पहुंचे थे।

लीलू सिधवानी का अंतिम संस्कार 18 मई को शाम 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज हिंदू शमशान घाट में किया गया जिसमें पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, अली फजल समेत सेलेब्स अंतिम दर्शन में पहुंचे।

Similar News