Prajakta koli: प्राजक्ता कोली ने हाथों पर लगवाई वृषांक के नाम की मेहंदी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Prajakta koli: प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता और वृषांक की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-02-24 13:32:00 IST
प्राजक्ता ने लगवाई वृषांक के नाम की मेहंदी

Prajakta koli: एक्टर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ 25 फरवरी को शादी करने जा रही हैं। प्राजक्ता के मंगेतर वृषांक खनल पेशे से वकील हैं। वहीं पिछली रात यानी रविवार को दोनों ने अपनी मेहंदी की रस्म को खूब धूम-धाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिनमें कपल काफी खुश नजर आ रहा है। प्राजक्ता गुलाबी बनारसी सूट में गोल्डन झुमके पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वृषांक ने सफेद रंग का कुर्ता पहना। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों के हाथों में एक-दूसरे के नाम की मेहंदी सजी है और वे एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

झिंगाट गाने पर लगाए ठुमके
प्राजक्ता और वृषांक की मेहंदी सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। वीडियो में कपल जानवी कपूर के गाने झिंगाट पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। 

कौन है वृषांक खनल?
प्राजक्ता कोली के मंगेतर वृषांक नेपाल के रहने वाले और पेशे से वकील हैं, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं। दोनों पिछले 13 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। वहीं दोनों के बीच 4 साल का फासला है। बता दें कि दोनों ने 2 साल पहले सगाई की थी और अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Similar News