Title Song: दिलजीत दोसांझ और Pitbull का कोलैब, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक है वायरल

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Song: 'भूल भुलैया 3' को साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक को अलग ट्विस्ट दिया है। गाने में दिलजीत दोसांझ और मशहूर इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल ने आवाज दी है।

Updated On 2024-10-15 13:35:00 IST
Bhool Bhulaiyaa 3 title track teaser

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser: मच अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। इसका क्लैश बड़े पर्दे पर रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगा। इस बार दिवाली पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन का धमाल बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगा।

वहीं इस बड़े क्लैश के बावजूद 'भूल भुलैया' के मेकर्स अपनी फिल्म को जबरदस्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के टाइटल ट्रैक का एक वीडियो टीजर सामने आया है जिसमें गाने को सुपरहिट बनाने के लिए मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ और इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल ने कोलैबोरेशन किया है।

दिलजीत-पिटबुल और नीरज श्रीधर का कोलैब
इस हॉरर-कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए इसका टाइटल ट्रैक का टीज़र रिलीज़ कर दिया है जो पहली दो फिल्मों के माफिक जबरदस्त है। इस गाने में पहले दो टाइटल ट्रैक गा चुके सिंगर नीरज श्रीधर की आवाज है। वहीं सॉन्ग को जबरदस्त ट्विस्ट देने के लिए दिलजीत दोसांझ और पिटबुल ने भी अपनी आवाज दी है।

Full View

गाने का नाम हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम है। इसका म्यूजिक प्रीमत और तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इसके अंग्रेजी लिरिक्स में पिटबुल की आवाज है। वहीं नीरज श्रीधर और दिलजीत हिंदी वर्जन में गाते सुनाई दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने गाने का टीजर वीडियो शेयर किया है जिसपर भूषण कुमार की टी-सीरीज का लेबल है।

फैंस का रिस्पॉन्स है जबरदस्त
गाने की बीट्स इंटरनेशनल म्यूजिक को मिलाकर बनाई गई है जो सुनने में काफी एक्साइटिंग है जिसे सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेगें। फैंस भी इस गाने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाने की टीजर देखते ही फैंस पिटबुल- दिलजीत और नीरज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये गाना इस साल का सुपरहिट ट्रैक होगा। फिल्म की बात करें तो, भूल भुलैसा 3 इस साल 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Similar News