पहलगाम हमले पर हिना खान का भावुक पोस्ट: बोली- 'एक मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं'
Pahalgam Terror Attack: एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस घटना ने किस तरह उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया है।
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा हिना खान पूरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर कर इस घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया है। उनका कहना है कि इस तरह बेगुनाह लोगों का मारा जाना एक सदमा बन गया है और वह इस दर्द से उबर नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई, बल्कि खुद एक कश्मीरी मुस्लिम होने के नाते अपने मन की पीड़ा भी ज़ाहिर की है।
हिना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जिस बर्बरता से निर्दोषों की जान ली गई, वह मानवता के खिलाफ है। यह काम उन आतंकवादियों ने किया जो खुद को मुसलमान कहते हैं। लेकिन उनके काम किसी धर्म को बदनाम करने के लिए काफी हैं। एक मुसलमान और एक इंसान के रूप में मैं उन तमाम हिंदू भाइयों-बहनों और साथी भारतीयों से दिल से माफी मांगती हूं, जो इस दर्द से गुज़रे हैं। यह क्षमा मेरे अंतरात्मा की पुकार है।
यह सिर्फ एक हमला नहीं, हमारी आत्मा पर वार है
हिना ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि यह हमला किसी धर्म के नाम पर नहीं बल्कि इंसानियत के खिलाफ था। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर किसी मुसलमान को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता और फिर मारा जाता, तो क्या हम चुप रहते? बिल्कुल नहीं। इसलिए मैं महसूस कर सकती हूं उस दर्द को जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।”
'मेरी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हुई है'
हिना ने बताया कि इस घटना का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ मेरा दर्द नहीं है, यह उन सबका दर्द है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। यह हर भारतीय का दर्द है। और मैं उन सबके लिए प्रार्थना करती हूं।” एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के अंत में देशवासियों से एकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा, “हम सब एक हैं। वे हमें धर्म, जाति या भाषा के आधार पर बांटना चाहते हैं। लेकिन हमें वह नहीं करना चाहिए जो वे चाहते हैं। हमें एकजुट रहना होगा भारतीय बनकर। कोई राजनीति नहीं, कोई नफरत नहीं।”
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: शाहरुख खान बोले- 'ये विश्वासघात', सलमान ने की कड़ी निंदा; आलिया, प्रियंका ने जताया दुख
'कश्मीरी पंडितों के साथ शांति से रहना चाहती हूं'
हिना ने कहा कि वह कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों को फिर से साथ-साथ, शांति से रहते देखना चाहती हैं। उन्होंने अंत में लिखा, “मैं एक मुसलमान हूं, लेकिन उससे पहले एक भारतीय और सबसे पहले एक इंसान हूं। मैं इंसाफ चाहती हूं, शांति चाहती हूं और भारत की एकता बनाए रखना चाहती हूं। जय हिंद।”
(काजल सोम)