Orry Airport Look : ओरी की नंबर वाली टी-शर्ट, फैंस बोले- Ufff ये क्या हो गया! एयरपोर्ट पर कूल लुक में नजर आए

Orry Airport Look : ओरी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां उन्होंने गोल-गोल सर्कल प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। यह लुक सिंपल होने के बावजूद काफी ट्रेंडी लग रहा है।

Updated On 2025-03-15 17:43:00 IST
ओरी का एयरपोर्ट लुक

Orry Airport Look : फैशन और स्टाइल की दुनिया में ओरी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनका हर लुक अनोखा दिखाई देता है। चाहे वह एयरपोर्ट लुक हो या कैज़ुअल आउटफिट, हर बार नए लुक से फैंस को चौंका देते हैं। इसी बीच हाल ही में ओरी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां उन्होंने गोल-गोल सर्कल प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। यह लुक सिंपल होने के बावजूद काफी ट्रेंडी लग रहा है। यह एक ऐसा लुक था जिसे युवा आसानी से अपनाकर खुद को कूल दिखा सकते हैं।

इसे भी पढे़ : Darshan Raval Holi Celebration : शादी के बाद पहली होली पत्नी के साथ मनाई, देखिए दोनों की खूबसूरत तस्वीरें

नंबर वाली टी-शर्ट और बैगी जींस

ओरी का फैशन सेंस हमेशा कम्फर्ट और स्टाइल से भरपूर होता है। जब उन्हें नंबर प्रिंट वाली टी-शर्ट और बैगी जींस में स्पॉट किया गया, तो उनका यह लुक देखते ही देखते ट्रेंड में आ गया है। ओरी ने इसे बड़े ही कैज़ुअल अंदाज में कैरी किया, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस इसे और खास बना रहा था। यह लुक इस बात का सबूत है कि ओरी फैशन में पुराने ट्रेंड को नए अंदाज में पेश करने में माहिर हैं।

कॉफी कप के साथ ओरी का एयरपोर्ट स्टाइल

ओरी जब अपनी कार से बाहर निकले तब उनके हाथ में एक कॉफी का कप दिखाई दिया है। हाथ में कैरी किया गया कॉफी कप उनकी रिलैक्सड पर्सनालिटी को बखूबी दिखा रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट लुक में आरामदायक कपड़ों का महत्व सबसे ज्यादा होता है, हालांकि ओरी इस कम्फर्ट को स्टाइलिश ट्विस्ट देना अच्छे से जानते हैं। यह एक ऐसा लुक था जो ट्रेंडी भी है और ट्रैवल के लिए परफेक्ट भी है। कपड़ों के साथ में पहने गए व्हाइट जूते भी उन पर मजेदार लग रहे हैं। 

Similar News