'पूरा देश आपके साथ है': Operation Sindoor पर रजनीकांत ने भारतीय सेना को सराहा; साउथ सेलेब्स भी कायल

चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत सहित कई मशहूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठकानों पर एयर स्ट्राइक की।

Updated On 2025-05-07 18:06:00 IST
साउथ सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी

Operation Sindoor: फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की है। पहलगाम आतंकवादी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया और 24 मिसाइल दाग कर ध्वस्त कर दिया। 

7 मई की सुबह हर भारतीय के लिए गर्व से भरी रही। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मी सितारों ने भी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया दी है। रजनीकांत, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई अन्य हस्तियों ने इंडियन फोर्स को सलामी दी। 

रजनीकांत ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
सुपरस्टार ने रजनीकांत ने एक्स पर भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने स्ट्राइक के बाद लिखा, "लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई रोक नहीं है! पूरा देश आपके साथ है।"

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "न्याय मिले। जय हिंद #operationsindoor"

इस बीच, तेलुगु स्टार महेश बाबू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि यह ऑपरेशन "ये एक क्रूर चेतावनी है कि न्याय यहां वर्दी पहनता है।"

अभिनेता प्रकाश राज ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सरहाहा। उन्होंने एक्स पर भारती सरकार द्वारा साझा की गई प्रेस रिलीज की कटिंग शेयर की जिसमें ऑपरेशन की जानकारी दी गई है। 

 

 

Similar News