Bhojpuri Song: टी-सीरीज और नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना ‘DJ पर बाजी' देशभर में कर रहा ट्रेंड! आपने सुना क्या?

Bhojpuri Song: सिंगर नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना ‘गाना DJ पर बाजी’ रिलीज होते ही छा गया है। ये गाना पॉपुलर पार्टी एंथम बन चुका है, जो अब इंस्टाग्राम पर #6 पर ट्रेंड कर रहा है!

Updated On 2024-12-24 17:31:00 IST
‘गाना DJ पर बाजी’ गाना सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है।

Bhojpuri Song: इस वक्त भोजपुरी गाने काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब तक, भोजपुरी गानों की डिमांड खतरनाक है। हाल ही में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने अपना नया गाना ‘गाना DJ पर बाजी’ रिलीज किया है जो देशभर में काफी ट्रेंड कर रहा है।

इंस्टाग्राम पर छाया नीलकमल सिंह का गाना
13 दिसंबर को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। महज 10 दिनों के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर ट्रेंडिंग हिट लिस्ट में जगह मिल गई है। ‘गाना DJ पर बाजी’ नीलकमल ने गाया है जिसका कोलैबोरेशन भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। ये गाना क्लब्स के लिए पार्टी एंथम बन चुका है, जो अब इंस्टाग्राम पर 6वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है!

इस गाने ती ताल, बीट्स इतनी जबरदस्त हैं कि आपको नाचने पर मजबूर कर देंगी। गाने को सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा ने जमकर ठुमके लगाए हैं। सिंगर नीलकमल ने इतने बड़े मंच पर अपनी भोजपुरी जड़ें प्रदर्शित करने का मौका मिलने टी-सीरीज को धन्यवाद कहा है।

Full View

उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि भूषण जी और T-Series ने हमें यह मौका दिया ताकि हम अपनी कला को प्रस्तुत कर सकें। गाना DJ पर बाजी लोगों को बहुत पसंद आया है और उसे प्यार मिल रहा है। उम्मीद करता हूं कि ऐसे ही हमें प्यार मिलता रहे। इतने बड़े मंच पर पूरे देश को हमारी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना हमारे लिए खुशी की बात है। T-Series और हमने मिलकर इस साल का सबसे बड़ा पार्टी हिट दिया है, उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।"


 

Similar News