Anupama Spoiler 10 March: अनुपमा के पर्स से निकलेगा नेकलेस, यशदीप और अनुज देख हो जाएंगे शॉक्ड

Anupama Spoiler 10 March: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इवेंट में पुलिस पहुंच जाएगी और सभी का बैग चेक करने लगेगी। तभी अनुपमा के बैग से नेकलेस नेकलेस निकल आएगा। वहीं उसे चोरी के इल्जाम में पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। 

Updated On 2024-03-10 12:44:00 IST
अनुपमा के पर्स से निकलेगा नेकलेस, यशदीप और अनुज देख हो जाएंगे शॉक्ड

Anupama Spoiler 10 March: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के में दिनों एक नया ड्रामा चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि जहां एक तरफ तोषू को एकदम मन से काम से करते देखकर सभी परिवार वाले बेहद खुश है। वहीं दूसरी तरफ तोषू को वो गुंडे बार-बार परेशान करते है और वो पैसे मांगने के लिए इवेंट तक पहुंच जाते हैं, जिस वजह से तोषू काफी डर जाता है और इस दौरान एक बड़ा कांड कर देता है। 

श्रुति होगी बेहोश
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इवेंट में पहुंचे हुए गुंडे तोषू को पकड़ लेंगे और बार-बार उससे पैसे मांगने लगेंगे और फिर वो गुंडे तोषू को परी के किडनैप करने की धमकी भी देने लगेंगे। जिससे तोषू एक बड़ी गलती कर देगा। वहीं जहां एक तरफ तोषू ये सब सोच के परेशान हो रहा होगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज के पास आध्या का फोन आएगा। तभी आध्या उसे बताेगी कि श्रुति बेहोश हो गई है। 

अनुपमा के बैग से निकेलगा नेकलेस 
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि तोषू गुडों से परेशान आकर इवेंट में रखा हुए एक नेकलेस चुरा लेगा और उसे अनुपमा के बैग में डाल देगा। इस इवेंट में पुलिस पहुंच जाएगी और सभी का बैग चेक करने लगेगी। वहीं अनुपमा भी अपना बैग चेक कराने के लिए पुलिस के पास जाएगी। लेकिन पहली बार उसका बैग पुलिस चेक करेगी, तो उसके बैग में कुछ नहीं निकलेगा। लेकिन फिर एक और बार उसका बैग चेक करेगी। तभी उसके बैग में नेकलेस मिल जाएगा। जिस देखकर अनुज,यशदीप और पूरी शाह फैमली दंग रह जाएगी। 

अनुपमा को पुलिस करेगी गिरफ्तार
टीवी शो 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नेकलेस चोरी के इल्जाम में उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और उसे जेल जाना पड़ेगा। वहीं उसको बचाने के लिए अनुज और यशदीप भी पुलिस स्टेशन पहुंच जाएंगे। अब शो के अगले एपिसोड में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अनुज और यशदीप अनुपमा को बचा पाते है या नहीं। ये तो अगले एपिसोड में भी पता चलेगा। 

Similar News