Shaktimaan: 66 की उम्र में शक्तिमान बनकर लौटे मुकेश खन्ना, अब जमकर हो रहे ट्रोल, जानें वजह

Mukesh Khanna as Shaktiman: अभिनेता मुकेश खन्ना अपने शो शक्तिमान से वापसी कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो उनकी ट्रोलिंग कर रहे हैं।

Updated On 2024-11-12 15:02:00 IST
सीरियल शक्तिमान से मुकेश खन्ना को पहचान मिली थी।

Shaktiman: 90 के दशक में टेलीविजन पर सुपरहीरो बनकर छाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना अपने आइकॉनिक किरदार ‘शक्तिमान’ से कमबैक कर रहे हैं। लगभग 20 साल बाद एक बार फिर वह शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में नजर आए जिन्हें देख कुछ लोग खुशी से एक्साइटेड हो गए, तो वहीं कुछ ने उनकी जमकर ट्रोलिंग कर डाली।

शक्तिमान बनकर क्यों ट्रोल हुए मुकेश खन्ना 
दरअसल हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने कैरेक्टर शक्तिमान के कमबैक का एलान किया है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल गए। बीते दिन वह शक्तिमान की कॉस्ट्यूम में भी नजर आए और अपने नए शो के बारे में खुलासा किया। हालांकि 66 साल की उम्र में मुकेश खन्ना का शक्तिमान अवतार लोगों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो सामने आए हैं जिसके बाद मुकेश खन्ना काफी ट्रोल हो रहे हैं।

नए रूप में लौटा शक्तिमान शो
मुकेश खन्ना यूट्यूब अपना शो शक्तिमान लेकर आए हैं जो 11 नवंबर को स्ट्रीम हुआ है। इस शो के पहले एपिसोड में वह शक्तिमान बनकर बच्चों को देश के वीर क्रांतिकारियों के बारे में पहेली पूछते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसमें एक्शन-ड्रामा और कहानी जैसी कोई थीम नहीं है जैसा पहले के शो में जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। जैसे ही नए वर्जन के शक्तिमान को देखा तो कई लोगों के खुशी से भरे चेहरे मायूस हो गए। उनका ये नया वर्जन नए दौर के आधार पर है। लेकिन जहां फैंस को उम्मीद थी की वह दोबारा सुपरहीरो की तरह एक्शन करेंगे, वैसा उन्हें कुछ नहीं मला।

Full View

इस शो में फैंस को ना गंगाधर दिखेगा और ना ही तमराज किलविश। जैसे पुराने सीरियल में मुकेश खन्ना बच्चों को छोटी-छोटी पर गहरी बातों की सीख देते थे उसी तरह इस शो में भी वह करेंगे। लेकिन उनका ये दांव लोगों को कितना पसंद आता है ये तो आगे का वक्त ही बताएगा। 

Similar News