Mrunal Thakur Trench Dress: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एयरपोर्ट लुक, खूबसूरत बैग की कीमत जानिए...

Mrunal Thakur Trench Dress: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एथनिक पहनती हो या फिर ग्लैमरस लुक अपनाती हो, हमेशा अपने आउटफिट में बेमिसाल और खूबसूरत लगती हैं। यानी हर बार फैंस को दिल जीतने में कामयाब रहती हैं।

Updated On 2025-04-26 13:01:00 IST
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एयरपोर्ट लुक

Mrunal Thakur Trench Dress: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एथनिक पहनती हो या फिर ग्लैमरस लुक अपनाती हो, हमेशा अपने आउटफिट में बेमिसाल और खूबसूरत लगती हैं। यानी हर बार फैंस को दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। इस बार उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया तो वो काफी सुंदर लुक में नजर आई हैं। इसके साथ ही उनका सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला बैग भी दिखाई दिया है।  

बता दें, मृणाल ने अपनी ड्रेस की फुल स्लीव्स को स्टाइलिश अंदाज में मोड़ रखा था, जो उनके लुक को बेहद कैज़ुअल बना रहा था। ड्रेस पर बेल्ट जैसा एक बैंड बना था, जो ड्रेस को खूबसूरती से शेप दे रहा था। यह ए-लाइन ड्रेस थी, जिसका स्कर्ट वाला हिस्सा हल्के-फुल्के अंदाज में नीचे की ओर फैलता था और उसकी हेमलाइन घुटनों से ठीक नीचे खत्म हो रही थी। 

मृणाल की हील्स पर डालिए नजर  

मृणाल ठाकुर ने इस ट्रेंच ड्रेस के साथ काले रंग की हील्स पहनी हुई है। नुकीली पेंसिल हील्स ने उनके पूरे लुक को अलग बना दिया है, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है। इसके अलावा अपने लुक में थोड़ा और गोल्डन टच जोड़ते हुए, मृणाल ने हूप इयररिंग्स पहने थे। उन्होंने किसी भी अन्य ज्वेलरी को स्किप किया, लेकिन उनकी ड्रेस के ब्लैक बटन इतने खूबसूरती से दिखा रहे थे।  

इसे भी पढ़े: Mrunal Thakur Black Coat: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एयरपोर्ट लुक, ब्लैक कोट और कैजुअल बॉटम में कर रहीं सफर

मृणाल के बैग की कीमत कितनी है  

अपने लुक में लग्जरी का एक और शानदार तड़का लगाने के लिए, मृणाल ने एक बैग कैरी किया था, जो पीले रंग में था। इसी बैग  की कीमत लगभग ₹4,52,000 है। इस बैग के अलावा उनका मेकअप भी अट्रैक्टिव था। मृणाल ने न्यूट्रल टोन मेकअप चुना था जिसमें एक मैट बेस, हल्का गर्म कंटूरिंग के साथ स्कल्प्टेड फेस, हल्का ब्लश और न्यूड पिंक लिप्स शामिल थे। लेकिन उनके मेकअप का सबसे शानदार हिस्सा था उनकी आंखें,जो मृणाल का एक सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है। 

मृणाल ठाकुर का यह एयरपोर्ट लुक परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट बन गया है। फैशन की दुनिया में उनका आत्मविश्वास और सहजता वाकई काबिल-ए-तारीफ है। अगर आप भी समर में कंफर्टेबल कपड़े ट्राई करना चाहते हैं, तो मृणाल का यह लुक जरूर अपनाएं। 

Similar News