Mirzapur The Film: वेब शो के बाद आएगी 'मिर्जापुर फिल्म', मुन्ना भाईया की होगी वापसी, देखें धमाकेदार Teaser

Mirzapur The Film: फेमस ओटीटी वेब सीरीज मिर्जापुर के बाद इसकी फिल्म बनने जा रही है। मेकर्स ने 'मिर्जापुर द फिल्म' का ऐलान किया है। इस फिल्म में वेब सीरीज वाली ही कास्ट होगी। देखिए इसका शानदार टीजर।

Updated On 2024-10-28 17:28:00 IST
Mirzapur The Film

Mirzapur The Film Announcement: इंडियन ओटीटी का मोस्ट पॉपुलर वेब शो 'मिर्जापुर' के 3 सीजन के बाद अब इसपर एक फिल्म बनने जा रही है। कालीन भईया, गुड्डू भईया की कहानी एक बार फिर नजर आएगी लेकिन इस बार ओटीटी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में। जी हां, मेकर्स ने 'मिर्जापुर द फिल्म' (Mirzapur The Film) का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

टीजर हुआ जारी
एक्सेल मूवीज ने 28 अक्टूबर को इस फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने 1 मिनट 33 सेकेंड का एक टीजर वीडियो जारी करते हुए ऐलान किया है। अपकमिंग फिल्म में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का कमबैक होता दिख रह है। टीजर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु शर्मा नजर आ रहे हैं।

Full View

टीजर की शुरुआत ऑइकॉनिक कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी से होती है जो मिर्जापुर की गद्दी बैठे डायलॉग बोल रहे हैं- गद्दी का महत्तव तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल। इसके बाद एक-एक कर किरदार सामने आते हैं। इस बार मुन्ना भईया काह जलवा भी बरकार है। दिव्येंदू कहते दिख रहे हैं "बोले थे ना हम अमर हैं"।

बता दें 'मिर्जापुर 2' में मुन्ना भईया का डेथ सीन था जिसके बाद दिव्येंदू का किरदार 'मिर्जापुर 3' में खत्म कर दिया गया था। ऑडियंस ने तीसरे सीजन में उन्हें बहुत मिस किया था। 

मिर्जापुर द फिल्म की बातकरें तो इसे वेब सीरीज बनाने वाले गुरमीत सिंह ही डायरेक्ट करेंगे। इसकी कास्ट में कोई बदलाव न करते हुए ओरिजनल किरदार ही नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Similar News