मैं अभी सिंगल हूं: 48 साल की मल्लिका शेरावत का बड़ा खुलासा, जानें शादी के सवाल पर क्या बोलीं?

Mallika Sherawat: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का ब्रेकअप हो गया है। लगभग 8 साल से फ्रेंच बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस (Cyrille Auxenfans) के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए खुलासा किया।

Updated On 2024-11-25 18:44:00 IST
मल्लिका शेरावत ने बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस संग ब्रेकअप की पुष्टि की है।

Mallika Sherawat Confirms Breakup With Cyrille Auxenfans: अपने बोल्ड और खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक बार फिर अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। मल्लिका शेरावत लंबे समय से फ्रेंच बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस (Cyrille Auxenfans) के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन अब उनका ये रिश्ता खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने अपना ब्रेकअप कन्फर्म होते हुए बताया है कि वह अभी सिंगल हैं।

मल्लिका ने कन्फर्म किया ब्रेकअप
हाल ही में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से फिल्मों में कमबैक करने वाली मल्लिका ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताते हुए कहा- "इस वक्त और इस दौर में एक योग्य आदमी ढूंढना बहुत मुश्किल है। ये सच है; मैं सिंगल हूं।"

Mallika Sherawat boyfriend Cyrille Auxenfans

ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत का बड़ा खुलासा, 'आधी रात को मेरे बेडरूम में आना चाहता था एक्टर'

उन्होंने सिरील ऑक्सनफांस संग ब्रेकअप के पीछे का कारण बताने से इनकार करते हुए कहा कि "हमारा रिश्ता खत्म हो गया और मैं वास्तव में इसके बारे में बात नहीं करना चाहती।" यह पूछे जाने पर कि क्या शादी की योजना है, उन्होंने जवाब दिया, "मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, लेकिन मैं इसके खिलाफ भी नहीं हूं। मैं इस बारे में थोड़ी अलग हूं। शादी ऐसी चीज है जो दो लोगों पर निर्भर करती है कि वे लोग आपस में क्या चाहते हैं।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका शेरावत ने फ्रेंच बॉयफ्रेंड सिरील ऑक्सनफांस को 2016 में डेट करना शुरू किया था। सिरिल के एक्स हैंडल के अनुसार वह  अमेरिका के लॉस एंजिल्स के रहने वाले हैं और रियल एस्टेट ब्रोकर और बिजनेसमैन हैं। वहीं वह करीब 8 साल रिश्ते के बाद मल्लिका और सिरिल का ब्रेकअप हो गया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मल्लिका की शादी करण सिंह गिल से हुई थी। लेकिन इक साल बाद उनकी शादी टूट गई थी। 

Similar News