Rapper Vedan: मलयालम रैपर वेदान कोच्चि से गिरफ्तार; अपार्टमेंट से मिला गांजा, तेंदुए के दांत भी बरामद

मलयालम रैपर वेदान और अन्य 8 को उनके फ्लैट से गांजा जब्त किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रैपर पर तेंदुए के दांत रखने का भी आरोप है जो वन्यजीव वस्तु के अवैध कब्जे की श्रेणी में आता है।

Updated On 2025-04-29 14:30:00 IST
गांजा रखने के आरोप में मलयालम रैपर वेदान कोच्चि से गिरफ्तार।

Rapper Vedan Arrested: मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर और गीतकार वेदान को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, वेदान और अन्य 8 लोगों को त्रिपुनिथुरा स्थित उनके फ्लैट से गांजा जब्त किए जाने के बाद अरेस्ट किया गया। वेदान का असली नाम हीरादास मुरली है जो पास के त्रिशूर जिले का रहने वाला है।

हिल पैलेस पुलिस को इसकी सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने अपार्टमेंट की तलाशी ली, जहां रैपर वेदान समेत 9 लोग मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अपार्टमेंट से 6 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, "यह वह स्थान है जहां वेदान और उनके साथी प्रैक्टिस करने आते थे। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने गांजा का सेवन किया था।"

सर्किल इंस्पेक्टर एएल येसुदास ने ANI से कहा, "फ्लैट में गांजा और और 9.50 लाख रुपए बरामद किए गए। वेदान ने पूछताछ में बताया है कि यह पैसा एक म्यूजिकल इवेंट के लिए बुकिंग राशि के तौर पर मिले थे। वन विभाग ने उनकी चेन की भी जांच शुरू कर दी है जिसमें तेंदुए के दांतों का इस्तेमाल किया गया है।"

वेदान ने कथित तौर पर कबूल किया कि उसने तेंदुए का दांत थाईलैंड से खरीदा था, जिसके चलते वन विभाग ने वन्यजीव वस्तु के अवैध कब्जे के मामले में जांच शुरू कर दी है। 

बताते चलें संगीतकार वेदान की युवाओं के बीच बहुत बड़ी फैन- फॉलोइंग है, और अपने संगीत कार्यक्रमों के दौरान वह नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ अभियान चलाता था। वेदान के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

Similar News