Malaika Arora Killer and Hot Look : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस आउटफिट में लगाई आग! देखिए उनका किलर लुक

Malaika Arora Killer and Hot Look : जैसे ही मलाइका का वीडियो सामने आया, वैसे ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी। आप भी देखिए उनका बोल्ड और हॉट लुक...

Updated On 2025-02-04 13:57:00 IST
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक

Malaika Arora Killer and Hot Look : बॉलीवुड की गॉर्जियस दीवा मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। इस बार तो उनहोंने हॉट ड्रेस में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनके इस किलर लुक ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने जो आउटफिट पहना है, वह न केवल बोल्ड था बल्कि बेहद खूबसूरत भी लग रहा था। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मलाइका का लुक

जैसे ही मलाइका का वीडियो सामने आया, वैसे ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी। उनके वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए। कुछ ने उन्हें "स्टाइल आइकन" कहा तो कुछ ने उनके इस हॉट बता दिया। मलाइका के फैंस उनके फिटनेस रूटीन और फैशन सेंस के दीवाने हैं और इस बार भी उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। 

इसे भी पढ़े : Maliaka Arora White Co-Ord Set : सूरज की रोशनी में चमचमती हुईं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, गोवा में मना रहीं छुट्टियां

फिटनेस और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

मलाइका की फिटनेस जर्नी भी उनके हॉट लुक का एक बड़ा कारण है। योगा और वर्कआउट के प्रति उनकी लगन ही है जो उन्हें इतना टोन्ड और ग्लोइंग लुक देती है। उनकी फिटनेस और स्टाइल का कॉम्बिनेशन ही उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है। चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, मलाइका हमेशा अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींच लेती हैं। 

फैशन लवर्स के लिए बेहतरीन आउटफिट 

मलाइका अरोड़ा का यह हॉट लुक फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उनके आउटफिट्स, मेकअप और एक्सेसरीज का परफेक्ट तालमेल उन्हें एक ट्रेंडसेटर बनाता है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और स्टाइल और आत्मविश्वास ही असली खूबसूरती की पहचान है।

Similar News