Maliaka Arora White Co-Ord Set : सूरज की रोशनी में चमचमती हुईं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, गोवा में मना रहीं छुट्टियां

Maliaka Arora White Co-Ord Set : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गोवा में छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। सुनहरी शाम और समुद्र के शांत माहौल में आईं नजर...

Updated On 2025-01-25 17:34:00 IST
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का सनसेट लुक

Maliaka Arora White Co-Ord Set : बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा ने गोवा में छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। अपनी शानदार आउटफिट और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ मलाइका फैशन और ग्लैमर की दुनिया में छा गई हैं। गोवा की सुनहरी शाम और समुद्र के शांत माहौल के बीच मलाइका ने अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा है। 

को-ऑर्ड सेट में मलाइका की खूबसूरती 

बीच वेकेशन के लिए मलाइका ने सफेद रंग का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था। उनके आउटफिट में एक ऑफ-शोल्डर टॉप शामिल था, जिसमें एक सुंदर ड्रेप डिजाइन था। इस डिजाइन ने मलाइका की खूबसूरती को उभारा और उन्हें नया लुक दिया है। इस टॉक के साथ उन्होंने स्कर्ट भी पहनी हुई थी। इस ड्रेस की खास बात यह था कि, सूरज की रोशनी में ये सफेद होते-होते पीले रंग की नजर आने लगी थी।  

इसे भी पढ़े : Pooja Hegde Elegant Look : एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की बोल्डनेस ने फैंस के उड़ाए होश, 'देवा' के प्रमोशन के दौरान दिया शानदार पोज

कम एक्सेसरीज और नेचुरल हेयरस्टाइल 

मलाइका ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए एक्सेसरीज का कम इस्तेमाल किया। उन्होंने कोई भारी ज्वेलरी नहीं पहनी, जिससे उनके आउटफिट का मुख्य आकर्षण बना रहा। उन्होंने अपने बालों को मैसी स्टाइल में बांधा, जो उनके कैज़ुअल और बीचसाइड लुक को पूरा कर रहा था। उनका यह हेयरस्टाइल गोवा की हल्की हवाओं और सूरज की गर्माहट के साथ परफेक्ट लग रहा था। 

छुट्टियों के लिए परफेक्ट लुक 

मलाइका अरोड़ा ने अपने गोवा वेकेशन से प्रेरणा लेकर ग्लैमरस लुक पाया जा सकता है। उनकी इन तस्वीरों ने न केवल उनके फैंस को खुश किया, बल्कि फैशन की दुनिया में खलबली मचा दी। उनकी यह वेकेशन इसलिए खास थी, क्योंकि वे डूबते हुए सूरज का आनंद लेती हुई नजर आईं। अगर आप भी अपने अगले वेकेशन पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो मलाइका अरोड़ा का यह लुक जरूर अपनाएं।

Similar News