क्रॉप टॉप और बैगी जीन्स में मलाइका का ग्लैमरस अवतार, डॉर्क लिपस्टिक ने बदला अंदाज

इस बार उन्होंने फिर से मलाइका अरोड़ा ने साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया की मल्लिका क्यों कहलाती हैं।

Updated On 2024-09-03 18:14:00 IST
मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, और इस बार उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया की मल्लिका क्यों कहलाती हैं। मलाइका को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, जहां पर उन्होंने क्रॉप टॉप और बैगी जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहन रखा है।  

मलाइका दिखी सिंपल और हॉट 

मलाइका ने अपने इस लुक में व्हाइट क्रॉप टॉप पहना, जो उनके फिटनेस को फ्लॉन्ट कर रहा था। इसके साथ उन्होंने बैगी जीन्स को पेयर किया, जो न केवल आरामदायक था बल्कि इस समय के सबसे बड़े फैशन ट्रेंड्स में से एक है। उनका यह आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी था। 

डार्क लिप्स्टिक में दिखीं काफी खूबसूरत 

मलाइका ने कपड़ों के साथ-साथ इसे औऱ भी ग्लैमरस बनाने के लिए डार्क लिप्स्टिक का इस्तेमाल किया है। उनकी डार्क लिप्स्टिक ने उन्हें और भी खूबसूरत बना दिया है।

कम मेकअप में दिखीं बेहतरीन 

मलाइका ने इस आउटफिट के साथ बहुत ही कम मेकअप किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आउटफिट काफी सिंपल और एलीगेंट है। जिसके साथ कम मेकअप और डार्क लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं। 

मलाइका का स्टाइल मंत्र

मलाइका अरोड़ा का यह लुक उन सभी के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो कंफर्ट और स्टाइल को एक साथ बैलेंस करना चाहते हैं। उनका यह अंदाज साबित करता है कि सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ कोई भी साधारण आउटफिट भी आकर्षक लग सकता है।

मलाइका का यह कूल लुक उनके फैशन सेंस का एक और बेहतरीन उदाहरण है। चाहे रेड कार्पेट हो या कैजुअल आउटिंग, मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने यूनिक स्टाइल से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं।
 

Similar News