Malaika Arora Denim Jumpsuit : एयरपोर्ट स्टाइल में छाई एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, डेनिम जंपसूट बना आकर्षण का केंद्र

Malaika Arora Denim Jumpsuit : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एयरपोर्ट लुक के लिए एक शानदार डेनिम जंपसूट चुना, जो कूल और स्टाइलिश लग रहा था। 

Updated On 2025-01-28 18:43:00 IST
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ का डेनिम जंपसूट

Malaika Arora Denim Jumpsuit : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हर लुक को बेहतरीन तरीके से स्टाइल करती हैं। हर बार उनका फैशन सेंस हमें प्रेरित करता है और हमारी वार्डरोब को भी अपग्रेड करने में मदद करता है। हाल ही में उन्होंने आरामदायक लुक को अपना बना लिया। इस बार उन्होंने एयरपोर्ट लुक के लिए एक शानदार डेनिम जंपसूट चुना, जो कूल और स्टाइलिश लग रहा था। 

आरामदायक और स्टाइलिश लुक का बेहतरीन मेल

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह नया लुक कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण था। उन्होंने एक ट्रेंडी डेनिम जंपसूट पहना जो हर एंगल से बेहद ग्रेसफुल लग रहा था। इस आउटफिट की खासियत थी इसका कॉलर, आगे की ओर बटन और पॉकेट्स। इसके अलावा इसका ढीला-ढाला बॉटम इसे खूबसूरत बना रहा था। जिससे यह बेहद आरामदायक भी महसूस हो रहा था। 

इसे भी पढ़े : Alia Bhatt Black Saree : सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हॉट अवतार, तस्वीरें शेयर कर लिखा...

हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ मलाइका 

अपने लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को एक मेसी बन में बांधा। यह हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को बदल रहा था। मेकअप के मामले में उन्होंने इसे बेहद सिंपल रखा। सही बेस के साथ उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट ब्लश, ग्लोइंग और न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया था। 

कूल और क्लासी फैशन का परफेक्ट उदाहरण

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह लुक फैशन और कंफर्ट को एक साथ दिखा रहा था। यह लुक उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो अपने हर रोज में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं।  यह ट्रेंडी और क्लासी लुक यकीनन हर फैशन लवर को अपनी वार्डरोब में होना जरूरी है। चाहे एयरपोर्ट हो या कोई कैजुअल आउटिंग, इस तरह का स्टाइल हर जगह सही लगता है।

Similar News