PHOTOS: नेहा धूपिया की पार्टी में स्टाइलिश लुक में पहुंची मलाइका, तो अनन्या, कार्तिक समेत इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें इनसाइड तस्वीरें
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने बीती रात रविवार को अपने घर पर हाउस पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। करण जौहर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे से लेकर तमाम सेलेब्रिटीज ने पैपराजी को पोज दिए। देखिए इनसाइड तस्वीरें...
Neha Dhupia and Angad Bedi's housewarming party: बीती रात रात रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी ने मुंबई स्थित अपने घर में एक हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज़ की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण जौहर समेत कई सितारे ग्लैमरस अंदाज़ में दिखे।
मलाइका अरोड़ा लॉन्ग वाइट शर्ट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लॉन्ग बूट्स कैरी किए जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।
नेहा धूपिया की पार्टी में अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर के गाउन में एंट्री ली। तो वहीं उनके पिता व एक्टर चंकी पांडे अपनी वाइफ भवना पांडे के साथ पहुंचे।
विद्या बालन अपने हसबैंड सिद्धार्थ चतुर्वेदी संग पार्टी में शामिल हुईं, तो वहीं मनीष पॉल कैजुअल लुक में दिखे। करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट में पहुंचे।
नेहा धूपिया की पार्टी में अगस्त्य नंदा और उनकी बहन नव्या भी शामिल हुईं। तो वहीं नव्या के कथित बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी को भी पार्टी में आते देखा गया।
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी नेहा धूपिया की पार्टी में नजर आईं। शोभिता धुलीपाला, सोफी चौधरी को भी पैपराजी ने कैप्चर किया।
रिया चक्रवर्ती, कार्तिक आर्यन, सनी कौशल ने भी जमकर पोज दिए।
रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, कोंकणा सेन शर्मा को भी स्टाइलिश अंदाज में देखा गया।
संजय कपूर भी अपनी वाइफ महीप कपूर के साथ पहुंचे। क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी जमकर पोज दिए। किम शर्मा भी ब्लैक आउटफिट में पहुंचीं।