Mahira Khan in Floral Saree with Blazer : माहिरा खान का ट्रेडिशनल के साथ मार्डन टच, देखें तस्वीरें

माहिरा खान ने फ्लोरल साड़ी और ब्लेज़र में तस्वीरें साझा की है, जो आपको ट्रेडिशनल और मार्डन लुक दोनों देगा, उनके इस लुक को जरूर देखें...

Updated On 2024-09-16 19:44:00 IST
एक्ट्रेस माहिरा खान

पाकिस्तान की शान और एक ग्लोबल फैशन आइकन का स्टाइल उतना ही मजबूत है जितनी उनका अभिनय है। आज हम उस लम्हे की बात कर रहे हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस महिरा खान का ब्लेज़र और साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आई हैं। महिरा खान ने सभी को अपने बेहतरीन आउटफिट के साथ चौंका दिया है। उन्होंने एक खूबसूरत सफेद साड़ी पहनी है, जिस पर हल्के गुलाबी और हरे रंग के फूलों के प्रिंट है। यह रंग की साड़ी बहुत ही हल्की और आकर्षक है, जिससे पूरा लुक बहुत ही सुंदर और खास अवसरों के लिए एकदम उपयुक्त लग रहा है।

साड़ी के साथ ब्लेजर लुक 

महिरा ने इस साड़ी को एक मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए साड़ी के साथ ब्लेज़र पहना हुआ है। जो सफेद साड़ी के साथ बहुत ही अच्छा लग रहा है। जिससे आउटफिट और भी आकर्षक बन गया। फूलों वाली साड़ी और स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र का यह संयोजन एकदम अलग और सुंदर दिखाई दे रहा है।

माहिरा खान फ्लोरल साड़ी और ब्लेज़र लुक में आईं नजर 

डिनर के लिए अच्छा कॉम्बिनेशन है 

अगर आप फॉर्मल और ट्रेडिशनल को मिलाकर किसी खास इवेंट जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम या फॉर्मल डिनर के लिए कुछ अनोखा पहनना चाहते हैं, तो महिरा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। यह लुक ऑफिस गैदरिंग या किसी भी ऐसे अवसर के लिए बेहतरीन है। जहाँ आपको फॉर्मल और स्टाइलिश दोनों दिखना हो। साड़ी के साथ ब्लेज़र का यह फ्यूज़न, एलिगेंस और कॉर्पोरेट लुक का एक सुंदर मेल है।

महिरा का मेकअप कैसा है 

महिरा का मेकअप भी बहुत ही सिंपल और नैचुरल है। हल्की न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को एक नाजुक सा रंग दिया, जबकि गालों पर हल्की गुलाबी रंगत उनके चेहरे को फ्रेश और नैचुरल लुक दे रही है। सिल्वर आईशैडो ने उनकी आंखों में एक हल्की चमक पैदा की, और घनी पलकें, मस्कारा के ज़रिए, उनकी आंखों के मेकअप को और उभार रही थीं। महिरा ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक और भी सौम्य और मासूम लग रहा है।

Similar News