Ruina Dilaik: रुबीना दिलैक का लॉन्ग कोट लुक, ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट स्टाइल

Ruina Dilaik: विंटर सीजन में ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का लॉन्ग कोट लुक परफेक्ट हैं। आप भी एक बार ये खूबसूरत त्सवीरें देखिए।

Updated On 2026-01-13 15:00:00 IST

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Image: rubinadilaik)

Ruina Dilaik: कड़ाके की ठंड आते ही महिलाओं के बीच विंटर फैशन की चर्चा शुरू हो जाती हैं। ऐसे में अगर बात टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की हो, तो उनका हर लुक फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन जाता हैं। इस बार रुबीना का लॉन्ग कोट लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, और सच कहें तो यह लुक इस विंटर सीजन के लिए परफेक्ट है।


रुबीना ने ब्राउन लॉन्ग कोट पहना 

रुबीना दिलैक ने ब्राउन रंग का लॉन्ग कोट पहना है, जो सर्दियों के लिए एकदम सही लग रहा है। इसके अलावा लॉन्ग कोट की लंबाई उनके पूरे लुक को खूबसूरत बना रहा है। यह कोट न ज्यादा भारी लग रहा है और न ही बहुत सिंपल, बल्कि इसमें स्टाइल और कम्फर्ट दोनों नजर आ रहा है।

टर्टलनेक टॉप और हाई-वेस्ट पैंट पहनी 

रुबीना ने अपने लॉन्ग कोट के अंदर टर्टलनेक टॉप पहना है, जो सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टॉप माना जाता है। टर्टलनेक न सिर्फ गर्दन को ठंड से बचाता है, बल्कि लुक को भी काफी स्टाइलिश बना देता है। इसके साथ उन्होंने हाई-वेस्ट पैंट पहनी है, जो उनकी फिगर को खूबसूरती से दिखा रहा है।

एक्सेसरीज ने बढ़ाई खूबसूरती

रुबीना दिलैक के इस लुक में एक्सेसरीज का भी खास रोल है। आंखों पर लगाया गया चश्मा उनके पूरे आउटफिट को और भी ट्रेंडी बना रहा है। वहीं हाथ में पकड़ा काले रंग का खूबसूरत पर्स इस लुक को पूरा कर रहा है। ब्लैक पर्स और ब्राउन कोट का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगता है।

विंटर सीजन के लिए क्यों परफेक्ट है

रुबीना दिलैक का यह लॉन्ग कोट लुक उन महिलाओं के लिए खास है, जो ठंड में भी स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहतीं हैं। यह आउटफिट न सिर्फ आपको ठंड से बचाता है, बल्कि हर मौके पर फिट भी बैठता है। चाहे आप ऑफिस जा रही हों या दोस्तों के साथ कॉफी डेट प्लान कर रही हों।

रुबीना जैसा स्टाइल कैसे ट्राई करें

अगर आप भी रुबीना दिलैक जैसा स्टाइल अपनाना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में एक अच्छा लॉन्ग कोट जरूर शामिल करें। ब्राउन या ब्लैक जैसे रंग को चुनें, जिन्हें आप आसानी से अलग-अलग आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। टर्टलनेक टॉप और हाई-वेस्ट पैंट के साथ लुक को पूरा करें।

Tags:    

Similar News

'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video