Talwiinder face revealed: पहली बार सामने आया सिंगर तलविंदर का असली चेहरा! दिशा पाटनी संग हाथों में हाथ डाले दिखे; कर रहे डेट?

पंजाबी सिंगर तलविंदर हर तरफ छाए हुए हैं। हमेशा फेस मास्क से चेहरा छिपाने वाले तलविंदर का चेहरा आखिरकार रिवील हो गया है। हाल ही में वह दिशा पाटनी के साथ नजर आए जिससे दोनों की नजदीकियों की अफवाहें उड़ रही हैं।

Updated On 2026-01-13 16:30:00 IST

हाल ही में सिंगर तलविंदर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नजर आए।

Disha Patani-Talwiinder dating: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू उर्फ तलविंदर (Talwiinder) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सालों तक मास्क पेंट से अपना चेहरा छुपाकर रखने वाले तलविंदर का आखिरकार असली चेहरा सामने आया है। सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले तलविंदर हाल ही में मुंबई और उदयपुर में अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ नजर आए, जहां वे कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

वायरल वीडियो में दिखा तलविंदर का असली चेहरा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तलविंदर बिना मास्क नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह दिशा पाटनी के साथ खड़े दिखाई देते हैं और मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार के साथ हंसते और बातें करते नजर आते हैं। इस दौरान दिशा तलविंदर के बेहद करीब दिखती हैं- वह उनका हाथ थामे हुए नजर आती हैं और दोनों के बीच केमिस्ट्री साफ झलकती है।

बताया जा रहा है कि तलविंदर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें कैमरे में रिकॉर्ड किया जा रहा है। यही वजह रही कि पहली बार उनका चेहरा सार्वजनिक रूप से सामने आ गया, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं और उत्साहित भी।

क्यों छुपाते हैं तलविंदर अपना चेहरा?

तलविंदर लंबे समय से अपने चेहरे को लेकर रहस्य बनाए हुए हैं। वह अक्सर स्टेज पर स्कल फेस पेंट के साथ परफॉर्म करते हैं और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर ही नजर आते हैं। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह चाहते हैं कि लोग उनके चेहरे पर नहीं, बल्कि उनके संगीत पर ध्यान दें।

उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि चेहरे को ढंकना उनके पिता की कला के प्रति एक सम्मान है। इसके अलावा, वह अपनी निजी ज़िंदगी को भी निजी रखना चाहते हैं। तलविंदर का कहना है कि वह आम लोगों की तरह बिना पहचाने सड़क पर गोलगप्पे खाना चाहते हैं और हर जगह बॉडीगार्ड्स के साथ घूमने वाली सेलिब्रिटी लाइफ उन्हें पसंद नहीं है।

तलविंदर के हिट गाने इंटरनेट पर छाए

तलविंदर पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। गलां 4, पल-पल, हंसीन, योर आइज़, तू, विशेज़ और खयाल जैसे गानों से उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के गाने ‘तेनू ज्यादा मोहब्बत’ में भी अपनी आवाज़ दी है।

Tags:    

Similar News

200 डांसर, महंगा सेट... 3 करोड़ में बना 'बोले चूड़ियां': गाना बनाने में ही खर्च हो गया K3G का पूरा बजट; जानिए दिलचस्प किस्सा

'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video