Maharashtra Oath Ceremony: सलमान-शाहरुख गले मिले, अंबानी-सचिन समेत सितारों से जगमगाया आजाद मैदान

Maharashtra CM oath ceremony: गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आगाज हुआ जिसमें रणबीर कपूर, शाहरुख-सलमान, सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।

Updated On 2024-12-05 20:20:00 IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड, उद्योग जगत से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज़ शामिल हुए।

Devendra Fadnavis Oath ceremony: 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास रहा। गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर बॉलीवुड, क्रिकेट, उद्योग जगत से लेकर तमाम बड़े सितारे इस समारोह के साक्षी बने। अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान अपने स्वैग भरे अंदाज में पहुंचे तो रणवीर सिंह और रणबीर की जुगलबंदी देखने को मिली। समारोह में सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी समेत कई सितारे शामिल हुए। 

इस दौरान सलमान खान ब्लू फॉर्मल सूट और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आए। सलमान के साथ कड़ी सुरक्षा मौजूद रही। वहीं शाहरुख खान भी समारोह में मौजूद थे। जैसे ही सलमान ने शाहरुख को देखा तो उनके गले लगकर उनका अभिवादन किया।   

अभिनेता रणबीर कपूर और रणवीर सिंह समारोह में फॉर्मल्स आउटफिट में नजर आए। रणबीर ने वाइट जैकेट और कुर्ता-पयजामा पहना हुआ था। वहीं रणवीर सिंह ब्लैक आउटफिट और ग्लासेस में बेहद कूल लुक में नजर आए। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका मर्चेंट के साथ आजा मौदान कार्यक्रम में शामिल हुए। 

संजय दत्त को भी ब्लू कलर के पठानी आउटफिट में देखा गया। 

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ शामिल हुए।

शपथ समारोह के बाद महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं खुश हूं कि देवेंद्र जी ने आज तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने लोगों की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।"

 

Similar News