Govinda-Krushna: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक ने खत्म किया 7 साल का झगड़ा, मामा से मिलकर एक्टर बोले- 'वनवास पूरा हुआ'

Govinda-Krushna: गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच 7 साल से चला आ रहा झगड़ा आखिराकर खत्म हो गया है। हाल ही में गोविंदा गोली लगने से घायल हुए थे, जिसके बाद कृष्णा उनसे 7 साल बाद मिलने पहुंचे।

Updated On 2024-10-24 14:01:00 IST
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का विवाद कई सालों से चल रहा था।

Krushna Abhishek Reunites With Uncle Govinda: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन और झगड़े से पूरी दुनिया वाकिफ है। कई बार इंटरव्यूज़ में दोनों को ही अपने-अपने पक्ष रखते हुए एक-दूसरे पर इल्जामात लगाते हुए देखा गया है। लकिन अब 7 साल से चल रहा ये झगड़ा आखिरकार खत्म हो गया है। हाल ही में कृष्णा अभिषेक 7 साल बाद अपने मामा गोविंदा से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

गोविंदा का हालचाल लेने पहुंचे थे कृष्णा 
हाल ही में गोविंदा अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनसे मिलने कृष्णा की पत्नी कश्मिरा शाह अस्पताल पहुंची थीं लेकिन अभिनेता नहीं आए थे क्योंकि वह विदेश में थे। अब हाल ही में कृष्णा इंडिया लौटते ही 7 साल बाद अपने मामा का हालचाल लेने उनके घर गए थे।

 

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- "मैं ऑस्ट्रेलिया में था जब मैंने ची ची मामा की दुर्घटना के बारे में सुना। जैसे ही मैं भारत लौटा, मैं 7 साल में पहली बार मामा से मिलने उनके घर गया। ऐसा लगा जैसे मानो मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। मैंने उनके साथ करीब एक घंटा बिताया और 7 साल बाद नम्मो (गोविंदा की बेटी टीना आहूजा) से मिला। ये बहुत इमोशनल पल था, मैंने उसे गले लगा लिया।"

'सारे गिले-शिकवे दूर हो गए'
गोविंदा के साथ अपने सुलह पर कृष्णा ने कहा, "हम मिलकर बहुत हंसे, मज़ाक किया और पुराने दिनों को याद किया। बिल्कुल पहले जैसा ही महसूस हुआ। वे सभी वर्ष जो मैंने मामा और मामी (सुनीता) के साथ उनके घर में बिताए थे, मेरी आंखों के सामने घूम रहे थे। अब सारे इश्यूज़ सॉल्व हो गए हैं। सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं। मुझे खुशी है कि अतीत का कोई जिक्र नहीं था और परिवार ऐसे ही होते हैं। गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी चीज़ हमें लंबे समय तक अलग नहीं रख सकती।

 

कृष्णा ने आगे बताया कि वह उस दौरान मामी सुनीता आहूजा से नहीं मिले क्योंकि वह काम में बिजी थीं। लेकिन वह उनसे मिलने पर डर रहे थे क्योंकि शायद वो उन्हें डांट लगातीं, लेकिन वह इसके लिए भी तैयार थे।

क्या था गोविंदा-कृष्णा के बीच विवाद
बता दें, गोविंदा और कृष्णा के परिवारों के बीच तनाव तब बढ़ गया था जब कृष्णा ने सार्वजनिक रूप से अपने मामा और खर्चे को लेकर चुटकुले बनाए थे जिसपर एक्टर ने आपत्ति जताई थी। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी अनादर और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा से दूरी बना ली थी। 

हालांकि इस साल अप्रैल में जब कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी हुई थी तब  गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन इस शादी में शामिल हुए थे। 

Similar News